भटेरा रेत घाट की आड़ में किया अवैध डम्प- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे

 


भटेरा रेत घाट की आड़ में किया अवैध डम्प- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे




बालाघाट  । रेत समूह के ठेकेदार के द्वारा निलामी में भटेरा रेत घाट लिया है परंतु भटेरा रेत घाट में रेत नही है निलामी लिये गये रेत घाट का पूरा एरिया पानी में डुबा रहता है विगत 2019 से 2021 31 जून तक एक टे्रक्टर रेत ट्राली भी निकाली नहीं गई लेकिन रेत ठेकेदार के द्वारा भटेरा रेत घाट की आड़ मे भटेरा रेत घाट से खैरी गांव में भटेरा रेत घाट से लगभग तीन किमी की दूरी पर बालाघाट समनापुर राज्य पर के किनारे खैरी गांव में वैनगंगा नदी के श्री घाट, गाड़ा घाट एवं वैनगंगा नदी के कुम्हारी घाट से रेत ठेकेदार द्वारा रेत की चोरी कर खैरी गांव के पास लगभग 3000 डंपर अवैध रेत का भंडारण किया गया है शासन को 4 करोड़ों रूपये की रेत चोरी कर हानि पहुँचाई गई है।
रेत के अवैध भंडारण करने के कारण वहां धान फसल नहीं बोई गई है। नियम विरूद्ध रेत का अवैध भंडारण किया गया है। वहां से विद्युत लाईन गई है लाईन को जबरन लाईनमेन से मिलकर लाईन को हटवाकर रेत डमप कर दिया गया है रेत डंप की ऊंचाई लगभग 40 फूट है जिससे बिजली का पूरा पोल दब गया है।
नियमानुसार रेत भंडार की अनुमति रेत घाट एवं नदी के किनारे से 8 किमी की दूरी पर दिया जाना चाहिए था। परंतु रेत ठेकेदार द्वारा माइनिंग अधिकारी से सांठ गांठ मात्र 3 किमी की दूरी पर डंप की स्वीकृति दी गई है जो नियम विरूद्ध है गसम पंचायत द्वारा रेत डंप करने की अनुमति नदी दी गई है।
अत: आपसे अनुरोध है कि रेत ठेकेदार द्वारा 15 अपै्रल 2021 से 31 जून 2021 तक मनमाने ढंग से वैनगंगा नदी के खैरी श्री घाट गाड़ा घाट एवं कुम्हारी घाट से रेत चोरी कर अवैध रेत भंडारण किया है अभी भी मौके पर रेत का अवैध भंडारण है रेत भंडार की जांच कर रेत ठेकेदार के खिलाफ रेत गौड़ खनिज की चोरी एवं अवैध रेत भंडारण के संबंध में अपराध दर्ज कराकर बालाघाट रेत समूह का ठेका निरस्त कर कड़ी करवाई की जावे। अवैध रेत जप्त कर ग्राम पंचायत खैरी को दी जाए या वैनगंगा नदी में वापस डाली जाए। इस आशय की शिकायत की श्री मुंजारे द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को की गई है।
शीघ्र कार्यवाही नही की जाने पर ग्रामवासी द्वारा आंदोलन किया जायेगा इसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.