कम लोड लेकर अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीीं

 कम लोड लेकर अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीीं



बालाघाट। कम लोड लेकर अधिक बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है। उन पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। शहर में करीब 500 उपभोक्ता चिन्हित कर विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। संदिग्ध उपभोक्ता एक किलोवाट का कनेक्शन लेकर चार से पांच किलोवाट बिजली का उपयोग कर रहे हैं। जिससे विभाग को सालाना लाखों रुपये का नुकसान झेलना प? रहा है। जिम्मेदारों की मानें तो उपभोक्ता लोड से अधिक खपत कर विभाग को चपत लगा रहे हैं।

बालाघाट शहर में 500 व्यापारी उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा निर्धारित लोड से अधिक बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इससे विभाग को सालाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने चेकिंग अभयिान शुरू किया है।

ऐसे जानें नुकसान

-प्रति उपभोक्ता लोड से अधिक खपत पर दो हजार रुपये का हर माह नुकसान।

- हर माह प्रति उपभोक्ता दो हजार रुपये से अधिक का नुकसान।

- इस लिहाज से औसत हर माह दस लाख और साल भर में सवा करोड़ रुपये का नुकसान झेल रहा विभाग।

25 पंचनामा किए तैयार: बिजली विभाग के अधिकारियों के दल ने चेकिंग अभियान की कड़ी में 500 में से 25 उपभोक्ताओं की जांच कर ली है। जिनके यहां निर्धारित लोड से अधिक उपयोग पाए जाने पर पंचनामा कार्रवाई की है।

शहर में लोड से अधिक बिजली का उपयोग किए जाने वाले 500 संदिग्ध उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। जिनकी जांच कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 25 उपभोक्ताओं के पंचनामा बनाए जा चुके हैं। अन्य की भी जांच की जा रही है। इससे लोड से अधिक बिजली का उपयोग करने से विभाग को सालाना लाखों का नुकसान हो रहा है।

- एचसी यादव, एई शहर बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.