बीजेपी के जंगल राज के खिलाफ ,बालाघाट विधानसभा युवक कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन
नीमच में आदिवासी साथी कन्हैया भील के लिये न्याय की मांग
बालाघाट। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत जी भूरिया के आदेशानुसार और बालाघाट जिला युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार, दिनांक 01/09/2021 को बालाघाट युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक के नेतृत्व में विगत दिवस नीमच जिले में कन्हिया लाल भील नाम के एक गरीब आदिवासी युवक के साथ हुई घटना और उसकी दर्द नाक मौत के विरोध में दिनांक 1 सितंबर को रावण रूपी भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया और साथ ही महमहिम राज्यपाल महोदय जी से विनती करते हैं कि बचे हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दि जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम सिंह भाटिया जी,श्री गौरव नगपुरे(विधानसभा उपाध्यक्ष,आईव्हायसी),दिलीप जाधव(विधानसभा उपाध्यक्ष आईव्हायसी),कैलाश पंचेस्वर(विधानसभा उपाध्यक्ष, आईव्हायसी),मयूर मोटवानी(नगर उपाध्यक्ष, आईव्हायसी),विनोद बंसकार(ब्लॉक अध्यक्ष, आईव्हायसी),शुभम गुप्ता(महाविद्यालय प्रभारी,एनएसयूआई)),शशांक पंचभावे(विधानसभा सचिव,आईव्हायसी) एवं अन्य युवा साथी मौजूद रहे।।