डेढ साल बाद फिर शुरू हुई जनसुनवाई, कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
बालाघाट। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 25 मार्च 2020 को लाकडाउन लगाया था। जिसके बाद जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आयोजित होने वाली जनसुनवाई भी बंद हो गई थी। जिसके चलते लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए परेशान होना पड़ा था। वहीं तीसरी लहर की आशंका के बीच 21 सितंबर को जनसुनवाई शासन के निर्देशानुसार शुरू हुई और पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे।
लंबे समय से भटक रही राहत राशि के लिए महिला:
भोलेगांव डोरली निवासी विधवा महिला दमयंती बाई बनाफरे के बेटे प्रीतम की मौत खेत में काम के दौरान कुएं के पानी में गिरकर डूबने से 20 अगस्त 2020 को हुई थी। जिसके बाद से वह अनुग्रह की राशि प्राप्त करने के लिए भटक रही है। मंगलवार को जनसुनवाई शुरू होने के बाद महिला जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद उसे तत्काल पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी गई और अन्य मांग को भी जल्द पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया।
नगरीय क्षेत्र में पानी की निकासी के समस्या से परेशान रहवासी:
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष वार्ड क्रमांक 11 के रहवासियों ने पानी की समस्या रख उसके निराकरण की मांग की है। यहां रहवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में नालियां न होने के कारण और क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके चलते बारिश के दिनों में इससे रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। यहां पानी भराव के कारण गदंगी, मच्छर, सूअर समेत अन्य समस्याएं निर्मित हो रही हैं।
वनग्रामों के किसानों कम दिया गया वनग्राम का पट्टा:
जनसुनवाई में वनग्राम के ग्रामीणों को लेकर पहुंचे जैतपुरी के सरपंच प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र के वनग्रामों के किसानों को उनकी कास्तकार भूमि का पट्टा वितरित किया गया है, लेकिन जमीन अधिक होने के बाद भी कम-कम पट्टे ग्रामीणों को वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान के पास जमीन ढाई हेक्टेयर है और आधा एकड़ का पट्टा दिया गया है। इसके साथ ही वनग्रामों में माोबइल नेटवर्क की समस्या है और 50 सीटर छात्रावास में पानी की व्यवस्था नहीं है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जनसुनवाई में पीएम आवास, पेंशन योजना, अनुग्रह योजना, नगरीय निकाय की समस्या, भुगतान, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याएं के आवेदन ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए हैं।
शासन के निर्देशानुसार मंगलवार से समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में लोगो ने अपने-अपने क्षेत्र व समस्याओं के आवेदन दिए है। इन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं।
- डॉ. गिरीश मिश्रा, कलेकक्टर