डेंगू पर प्रहार अभियान में रोड़ा बनी खाली प्लाटों में जमा गदंगी

 डेंगू पर प्रहार अभियान में रोड़ा बनी खाली प्लाटों में जमा गदंगी



बालाघाट। मच्छर जनित बीमारी मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए जिले में डेंगू पर प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शासकीय, अशासकीय, सार्वजनिक स्थानों पर दवाइयों का छिड़कांव किया जा रहा है। साथ ही रहवासियों को गदंगी जमा नहीं करने व पानी इकट्टा न होने देने की हिदायत दी जा रही हैं, लेकिन इस अभियान की सफलता में खाली प्लाटो में जमा गदंगी रो?ा बनती जा रही है। बारिश के बीच खाली प्लाट, चौक नालियां मच्छर जनित इन बीमारियों का कारण बनते जा रहे हैं।

लंबे समय से जमा पानी में पनप रहे मच्छर: 

नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या एक लाख से भी अधिक है जो 33 वार्र्डों में निवास करती है। साथ ही कोसमी पंचायत, नवेगांव, नैतरा, गायखुरी, गोंगलई, भटेरा पंचायत लगी हुई है। नगरीय क्षेत्र के 33 वार्र्डों में बहुत से स्थानों पर खाली प्लाट है। जिनकी कोई देखरेख न हो पाने के कारण उनमें झाडिय़ा उग आई है। वहीं बारिश का पानी एकत्रत होने से गदंगी जमा हो गई है।जमा पानी में मच्छर भी पनप रहे है। जिससे मलेरिया व डेंगू के साथ ही अन्य संक्रमत बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। बता दें कि वर्तमान समय में जिले में मलेरिया, डेंगू के साथ ही वायरल बीमारी का प्रकोप तेजी से फैला हुआ है। यहां करीब-करीब हर घर पर सर्दी, खांसी जुकाम, बुखार से पीडि़त मरीज है।

नपा ने 14 को थमाया नोटिस, एक सप्ताह का दिया समय: डेंगू पर प्रहार अभियान का सफल बनाने नगर पालिका के अमले ने खाली प्लाटों का चिन्हित करने का कार्य शुरु कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। नपा स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अब तक 14 खाली प्लाटों को चिन्हित कर उनके मालिकों सात दिवस के अंदर खाली प्लाटों में भरण भरने, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने और बाउंड्रीवाल ख?ा करने के लिए कहा है। वहीं सात दिवस के बाद कार्य पूर्ण न होने पर धारा 236,240, के तहत पांच हजार से पचास रुपये के जुर्माने की चेतावनी दी हैं।

जिले में ऐसी है डेंगू मलेरिया की स्थिति: 

जिला मलेरिया अधिकारी डा. मनीषा जुनेजा ने बताया कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बुखार से पीडि़त मरीजों की सतत जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि एक जनवरी से अब तक बुखार से पीडि़त कुल दो लाख 25 हजार मरीजों की जांच की गई है। इसमें 697 मरीज मलेरिया से ग्रसित पाए गए हैं और इन सभी मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा निश्शुल्क इलाज किया गया है। इस अवधि में की गई जांच में डेंगू की संभावना वाले 118 मरीज पाए गए है। जिनका जिला अस्पताल में किया गया है। जिले में डेंगू के कुल पांच पॉजिटव मरीज पाए गए है। जिले के जिन क्षेत्रों में डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाए गए है। उन ग्रामों व वार्ड में डेंगू का फैलने से रोकने के लिए त्वरित उपाय किए गए हैं।

करीब 14 लोगों को सात दिन का नोटिस देकर खाली प्लाट से गदंगी हटाने, पानी की समुचित व्यवस्था करने और बाउड्रीवाल बनाने के लिए कहा गया है। नहीं किया गया तो नियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सूर्यप्रकाश उके, प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.