रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स द्वारा नगर में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का किया गया आयोजन
बालाघाट। रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स द्वारा आज हनुमान चौक में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क शुगर जांच का आयोजन किया गया , रोटरी क्लब द्वारा लगभग 1100 लोगो की जांच की गई। जोकि अपने लक्ष्य 1000 से ज्यादा हुआ। रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के अध्यक्ष जसमीत सिंह पसरीचा ने बताया कि इस समय भारत में मधुमेह लोगों की संख्या काफी ज्यादा है या यूं कहें कि हर तीसरा व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित है , इस कारण से स्वयं सेवी संस्था रोटरी भारत में मधुमेह की रोकथाम के लिए काम करने वाली संस्था आर. एस . एस. टी. आई. के सयुंक्त तत्वधान में पूरे देश में एक दिन में एक साथ करीब 1 करोड़ लोगों की नि:शुल्क शुगर जांच कर इसके बारे में लोगो को जानकारी देगा , जिसमें सभी नगरवासियो ने शिविर में पहुँचकर नि:शुल्क शुगर जांच का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के अध्यक्ष जसमित पसरिचा, सचिव भरत छुट्टानी, सिनियर क्लब मेम्बर तपेस असाटी,देवेन्द्र चंदेल, महेन्द्र देशमुख, भानु चौधरी, इकबाल मंसुरी, गुड्डू कौशल, अरूण जेठवा, ब्रजेश बिसेन, कार्यक्रम संयोजक आशिष मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।