जन्माष्टमी पर नारी मंच द्वारा आयोजित की गई लघु नाटिका
बालाघाट। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नारी मंच द्वारा आयोजित लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी जिसमें श्री कृष्ण की भुमिका में श्रद्धा माहुले, सत्यभामा पुजा अग्रवाल और रूखमनी माधुरी विजय अग्रवाल और नारथ जी की भुमिका में श्रीमति रानी दिक्षित द्वारा की गयी। इस लघु नाटिका की सब तरफ सराहना की गयी बहुत बधाई।