परिवहन अपर आयुक्त ने जारी किए स्थानांतरण के आदेश

 परिवहन अपर आयुक्त ने जारी किए स्थानांतरण के आदेश

रजेगांव चेक पोस्ट में किया गया भारी फेरबदल

बालाघाट। कार्यालय परिवहन आयुक्त ग्वालियर ने 1 सितंबर को परिवहन विभाग कार्यालय से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की है जिसमें अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने परिवहन विभाग से जुड़े 38 अधिकारियों कर्मचारियों को इधर से उधर किया है जिसमें रजेगांव चेक पोस्ट में उप परिवहन निरीक्षक के पद पर पदस्थ सुश्री संगीता मेरावी का स्थनांतरण परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर किया गया है तो वही परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ परिवहन प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह तोमर को रजेगांव चेक पोस्ट प्रभारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है इसके अलावा रजेगांव चेक पोस्ट में पदस्थ परिवहन आरक्षक जितेंद्र सिंह सेंगर और योगेश राय को परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में स्थानांतरित किया गया है वही रजेगांव चेकपोस्ट परिवहन आरक्षक समरेंद्र सिंह अंहिरवार को सोवत चेकपोस्ट स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर के परिवहन आरक्षक राकेश तोमर को रजेगांव चेकपोस्ट स्थानांतरित किया गया है तो वही चेकपोस्ट समरसास के परिवहन आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला को चक पोस्ट रजेगांव में पदस्थ किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.