शहर के खाली पड़े प्लाट गंदगी से बजबजा रहे, बदबू से जीना मुहाल

 शहर के खाली पड़े प्लाट गंदगी से बजबजा रहे, बदबू से जीना मुहाल



बालाघाट। खाली प्लाटों में जमा गदंगी से होने वाली परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने खाली प्लाटों से गदंगी हटाने के लिए एक निर्देश निकाला था। जिसके तहत खाल प्लाटों में गदंगी होने की स्थिति में प्लाट मालिक से दस हजार रुपये जुर्माना वसूले जाने और नगर पालिका प्रशासन का आधिपत्य रहने का बोर्ड लगाया जाना था। लेकिन नगर पालिका प्रबंधन की यह कार्रवाई महज कोरा निर्देश ही साबित होकर रह गई है। कारण नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में जगह-जगह खाली प्लाटों में जमा गदंगी दिखाई दे रही है। जिससे नगरीय क्षेत्र की सुंदरता भी खो रही है।

गदंगी में पनप रहे मच्छर बड़ रहा बीमारियों का खतरा: वर्तमान समय में जिले भर में मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य का अमला लगातार खाली स्थानों पर पानी जमा च गदंगी न होने की बात भी कह रहा है जिसके की मलेरिया के मच्छर पनप न सके, लेकिन नगरीय क्षेत्र में जगह-जगह खाली प्लाटों में जमा गदंगी में मच्छर पनप रहे है जिससे मलेरिया समेत अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि बालाघाट जिले में वर्तमान समय तक में 600 से अधिक मलेरिया के मरीज मिल चुके वहीं वायरल, संक्रमण समेत अन्य बीमारियां भी लगातार बढ़ रही है। साथ ही श्वास लेने में तकलीफ, खुलजी समेत अन्य बीमारियां भी हो रही है।

सूअरों से भी परेशानी: 

बालाघाट नगरीय क्षेत्र में 33 वार्ड आते है एक लाख से अधिक जनसंख्या निवास कर रही है। वहीं सभी 33 वार्डों में खाली पड़े गोदामों में बारिश व नालियों का पानी जमा हो गया साथ ही बड़ी मात्रा में गदंगी भी जमा हो गई है। जिससे रहवासियों को बदबू आने के चलते रहना तक मुश्किल हो जा रहा है। वहीं जमा गदंगी में सूअरों की धमाचौक?ी से भी रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। कहीं स्थानों पर तो खाली प्लाटों में बड़ी-बड़ी झांडिया तक उग आई है जिससे बारिश के मौसम मे जीव-जंतू भी पनप रहे है जो रहवासियों के लिए दिक्कतों का कारण बने हुए है।

प्लाट में गदंगी जमा करने वाले भूमिस्वामियों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले भी खाली प्लाटों में गदंगी जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

- सूर्यप्रकाश उके, स्वास्थ्य प्रभारी नगर पालिका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.