खाली प्लॉटों में भरा पानी, संक्रमण फैलने का खतरा

 खाली प्लॉटों में भरा पानी, संक्रमण फैलने का खतरा

बालाघाट। खुले प्लॉटो में भरे बारिश के पानी को लेकर रिहायशी क्षेत्र के लोगों के बीच भय देखने को मिल रहा है। उन्हें क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा सताने लगा है। शहर के ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां पर इन दिनो पानी निकासी के अभाव में खाली प्लॉटो में पानी भरा हुआ है। जानकारी के अनुसार भटेरा चौकी, बूढ़ी, नर्मदा नगर, बायपास मार्ग समेत ऐसे अन्य क्षेत्र हैं, जहां पर पानी निकासी को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है।

हवा-हवाई साबित हुए निर्देश

आसपास रहने वाले लोगों के द्वारा कई बार विभागीय अफसरों का ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन परिणाम अब तक सिफर ही साबित हुए हैं। पहले नपा प्रशासन द्वारा ऐसे खुले प्लॉट मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही कर शास्ति आरोपित करने की बात कही गई थी लेकिन विभागीय तौर पर अब तक किसी भी खुले प्लॉट मालिकों से शास्ति राशि की वसूली नहीं हो पाई है।

जमा गंदे पानी में पनप रहे मच्छर, फैल रही बदबू

शहर के नाले एवं नालियों से इन खुले प्लॉटो में जाने वाले गंदे पानी में बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे है। आसपास बदबू से लोग बेहाल है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन द्वारा न तो कार्यवाही कर पा रही हे और न ही ऐसे खुले प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी कर पानी निकासी को लेकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है, जिसको लेकर लोगों के बीच संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।

करीब दो सैकड़ा से ज्यादा प्लॉट

जानकारी के अनुसार, शहर के प्रमुख रिहायशी क्षेत्र भटेरा चौकी, बूढ़ी, नर्मदा नगर, बायपास छोर समेत ऐसे अन्य स्थल हैं जहां पर करीब दो सैकड़ा से भी ज्यादा खुले प्लॉट पड़े हुए है। इन प्लॉटों के आसपास बेजा गंदगी पड़ी हुई है। लंबे समय से इन प्लॉटो पर न तो भवन निर्माण हो पाया है और न ही बाउंड्रीवॉल बनाई जा सकी है। यही वजह है कि बारिश सहित लोग अपने घरों का दूषित पानी इन प्लॉटों में फेंकते है।

शहर के भटेरा चौकी क्षेत्र के हालात ज्यादा खराब

इधर भटेरा चौकी क्षेत्र के पे्रमसिंह, फागूलाल, धूपलाल विपिन कुमार का कहना रहा कि यहां पर हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। न तो अबब तक सड़कें बन पाई है और न ही नाले-नालियों का निर्माण हो पाया है। बारिश की मौजूदा इस दौर में उन्हें कीचड़ भरे मार्ग से ही आवागमन करने मजबूर होना पड़ रहा है। आसपास खुले स्थानों पर जमा पानी से उन्हें संक्रमण का भय सता रहा है।

इनका कहना है

रहवासियों की शिकायत पर खुले प्लॉट मालिकों के खिलाफ नपा लगातार नोटिस व जुर्माने की कार्यवाही कर रहा है। अब ऐसे प्लॉटो को राजसात करने की तैयारी है। ऐसे मालिक जो कई सालों से प्लॉट को खुला छोड़ रखे है और उनका कोई अता-पता नही है, ऐसे प्लॉटो को रातसात करने के लिए रेवेन्यू डिपार्टमेंट को पत्र लिखा जाएगा।

सतीश मटसेनिया,

सीएमओ, नगरपालिका बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.