श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने नवागत कलेक्टर से मुलाकात कर की विकासकार्यो को लेकर चर्चा
बालाघाट। नवागत कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के पदभार संभालने के पश्चात श्रमजीवी पत्रकार परिषद बालाघाट के द्वारा मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और नगरपालिका सहित जिले के विकास कार्यो को लेकर चर्चा भी कि गयी।
श्रमजीवी पत्रकार परिषद के द्वारा नवागत कलेक्टर डॉ मिश्रा से मुलाकर कर समस्याओं को लेकर चर्चा के दौरान अवतगर कराया कि नगर पालिका व नजूल विभाग में राजस्व की वसूली व किराया वसूलने के लिए स्मरण पत्र का ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें नगर पालिका की सम्पत्ती का किराया का वेरिफिकेशन कराकर उसका किराये का स्टेटस प्राप्त कर उसकी समिक्षा की जाये तथा भविष्य में जो भी दुकानों का नामान्तरण होता है, उस हेतु नगर पालिका की नामंतरण राशि निर्धारणकर किया जाना बहुत आवश्यक है इससे नगरपालिका को बहुत आर्थिक लाभ होगा। तो वहीं चर्चा के दौराना अवगत कराया कि अभी नजूल विभाग के द्वारा बालाघाट शहर जो कि लगभल आधा भाग शहर का नजूल में आता है किन्तु राजस्व लेने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण बालाघाट वासियों को विभाग के चक्कर लगाकर अपना नजूल टेक्स जमा नहीं कर पाते क्योङ्क्षक उन्हें वहां सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। सहित अनेको विकास कार्यो के मुद्दो को लेकर पत्रकार समुह के द्वारा चर्चा कि गयी साथ ही उन्हें समस्याओं को अवगत कराने के लिए नजूल राशि राजस्व की पटाने हेतु नियम सरलीकरणा किया जाये जिसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमें श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश सिंगारे, प्रकाश दुबे, अनिल नामदेव, सलीमशाह, पंकज डहरवाल, ब्रजेश मिश्रा, हिमांशु जैन, श्रीनिवास चौधरी, अवधेश सोनी, जयस पटेल, किशोर दानी सहित अन्य प्रत्रकार साथी उपस्थित रहें।