एटीएम धारक को मिलता है पांच लाख का बीमा
बालाघाट। आम उपभोक्ताओं को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं रहती है कि किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से एटीएम जारी करवाने के बाद उस उपभोक्ता को किस किस प्रकार की सुविधाएं बैंको द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। किसी भी राष्ट्रीयकृत या गैर राष्ट्रीयकृत बैंक के उपभोक्ता ने यदि एटीएम जारी करवाया है तो जिस समय एटीएम जारी किया जाता है, जारी होते ही उस उपभोक्ता को 25 हजार से लेकर 5 लाख रूपयों तक का दुर्घटना बीमा बैंक करवाता है। इस प्रकार की जानकारी एटीएम जारी कराने वाले अधिकतर उपभोक्ताओ को नहीं रहती है।
इस स्थिति में लाभ
1 दुर्घटना में एक हाथ और एक पैर में विकलांग होने के कारण 50 हजार रूपये मुआवजा।
2 दोनो हाथ और दोनों पैर खराब हो जाने पर 1 लाख रूपये।
3 एटीएम धारक की मौत होने पर 1 लाख रूपये वही मास्टर कार्डधारक ग्राहकों को दो लाख रूपयो का मुआवजा। प्रत्येक एटीएम की अलग अलग राशि निर्धारित की गई है।
बैंक से तीन प्रकार के एटीएम जारी किये जाते हैं।
1 क्लसिक एटीएम पर 1 लाख रूपयों का बीमा।
2 प्लेटिनम कार्ड में 2 लाख का बीमा।
3 मास्टर प्लेटिनम कार्ड पर 5 लाख रूपयों का बीमा।
4 मास्टर मित्र कार्ड पर 25 हजार एवं सभी प्रकार के बीजा कार्डो पर 2-2 लाख का बीमा होता है।
ग्राहक उपभोक्ता फोरम में भी जा सकता है
किसी दुर्घटना में शारीरिक विकलांगता या मौत होने की स्थिति में एटीएम ग्राहक या उसके परिजन मुआवजे की मांग उपभोक्ता फोरम के माध्यम से भी कर सकता है।