लखिमपुर खेरी में किसानों की हत्या के विरोध में किसान परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगा- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट। लखिमपुर खेरी में किसान की हत्या के विरोध में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने एक पे्रस कांफ्रेन्स आयोजित कर बताया कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र, आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर पर सड़क पर गाड़ी चला दी जिससे किसानो की स्पॅाट पर मृत्यु हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गये। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि भाजपा सरकार का गुंडा राज चल रहा है।
किसानों के पक्ष में जब कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और उत्तरप्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाडरा जब लखिमपुर खेरी में किसानो से मिलने जा रही थी तब वहां की पुलिस ने उन्हें रोका तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनसे बतमीजी कर गंदगी वाले कमरे में रखा गया जहां उन्हें गिरफ्तार कर रखा गया था वहां काफी गंदगी थी जिसे प्रियंका गांधी ने खुद साफ सफाई की। लानत है ऐसी सरकार पर, मोदी सरकार को शर्म आनी चाहिए जो किसानों पर लगातार हो रहे जुर्म करती है, किसानो के साथ अन्याय कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में घुमने जा रहे है जहां प्रधानमंत्री की भारी बेईजती हुई। प्रधानमंत्री को विदेशो में घुमने की फुरत है लेकिन किसानो से मिलने की नहीं, मोदी को किसानों ने ही तो वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया है जिन्होने वोट दिया प्रधानमंत्री को उनसे ही मिलने के लिये समय नहीं है और विदेशो में जा रहे है जहां प्रधानमंत्री को कोई लेने तक नही आया नीचले स्तर के अधिकारियो ने उन्हें रिसीव किया और जाने पर भारी बेईजती हुई है। श्री मुंजारे ने लखिमपुर खेरी में किसानो की हत्या के विरोध में मृतक किसान परिवार को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है तथा केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगा है।