स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रशासन को गुमराह कर मरीजो को लगा रहे चूना

 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रशासन को गुमराह कर मरीजो को लगा रहे चूना

बालाघाट। डॉ. मनोज पाण्डे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट द्वारा समाचार पत्रो में पे्रस विज्ञप्ति जारी कर जिले में एलोपेथिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को सूचित किया है कि वे बिना पंजीयन के नर्सिंग होम का संचालन न करे, बिना पंजीयन के नर्सिंग होम में चिकित्सा व्यवसाय करते हुए पाये जाने पर 50000 रूपये का जुर्माना किया जावेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रशासन को गुमराह कर मरीजो को चूना लगाव रहे है। डॉ मनोज पाण्डे के कार्यालय के आगे बैहर रोड में डॉ अशोक लिल्हारे अपने पुत्र व पुत्र वधु के साथ मिलकर बगैर पंजीयन के धड़ल्ले से नर्सिंग होम चला रहे है इस नर्सिंग होम पैथोलॉजी से लेकर अन्य चिकित्सकिय जाँच भी धड़ल्ले से हो रही है डाऊ पाण्डे बताये की इनके मातहत प्रशसकीय पद में बैठे ऐसे अधिकारी को बगैर पंजीयन के नर्सिंग होम चलाने की छूट क्यों दी जा रही है, जिससे डॉ लिल्हारे कर्तव्य स्थल में कम नर्सिंग होम में अधिक समय देते है। चिकित्सालय में आने वाला मरीज जानता है कि डॉ लिल्हारे अस्पताल में मात्र उपस्थिति दर्ज कराने आये है क्या डॉ मनोज पाण्डे की जानकारी में नही है? डॉ लिल्हारे के नर्सिंग होम को बगैर पंजीयन के कारण दो बार सील किया जा चुका है। कुछ दिनो के बाद यह बगैर पंजीयन का नर्सिग होम सुचारू रूप से चलता है वर्तमान में अब डॉ. लिल्हारे सिविल सर्जन बन गये है अब उनके बगैर पंजीयन के नर्सिंग होम को तो विशेष छूट मिलेगी क्योंकि बगैर पंजीयन का नर्सिग होम सील होने के बाद पुन: चालू हो जाता है और अब तो यह सिविल सर्जन का नर्सिग होम है अगर डॉ पाण्डे कहे की ऐसी कोई शिकायत नही है तो आमजन को गुमराह करना होगा, क्योंकि जनप्रतिनिधियों कि शिकायत इस बगैर पंजीयन के संचालित नर्सिंग होम की गई है, किन्तु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से कोई कार्यवाही नही हो रही है। आमजन को सूचना दी गई है बगैर पंजीयन के संचालन पर 50000 रूपये का जुर्माना होगा, इसके साथ यह भी सूचना दे देते है कि कौन से नर्सिग होम पंजीकृत है इसकी सूचना प्रकाशित कराते ताकि आमजन भलिभांती  जानकारी रखकर बगैर पंजी$कृत चल रहे नर्सिग होम की जानकारी डॉ पाण्डे जी को दे सके। क्योंकि इनका शासकीय तन्त्र तो मात्र लंकिर का फकिर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.