कॉलेज प्रशासन की व्यस्था एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा छात्रों को नजरअंदाज किया जाने के खिलाफ महाविद्यालय की तालाबंदी कर धरना आन्दोलन

 कॉलेज प्रशासन की व्यस्था एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा छात्रों को नजरअंदाज किया जाने के खिलाफ महाविद्यालय की तालाबंदी कर धरना आन्दोलन



        बालाघाट। आज बालाघाट एनएसयूआई (भारतीय रास्ट्रीय छात्र संघठन) के विभिन्न मांगों को लेकर भर्स्ट शासन के लचर व्यस्था के खिलाफ,मुर्दे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जो हमेशा छात्रो को नजरअंदाज करने का काम करते है,उन के खिलाफ पूरे जिले के महाविद्यालय में बालाघाट एनएसयूआई द्वारा तालाबंदी की गई। जिसमे बालाघाट पीजी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय की सुबह 7 बजे से तालाबंदी की गई थी,छात्रो एवं एनएसयूआई के लीडरों के द्वारा तालाबंदी कर धरने में बैठा गया था जिसमे बालाघाट तहसीलदार मोहदाय एवं नगर निरीक्षक के द्वारा आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया,एवं दमनकारी नीति से छात्रों को कुचलने का काम किया गया,जिसका एनएसयूआई के साथियों ने पुरजोर विरोध किया एवं  हमारी सभी मांगो को तहसीलदार मोहदय ने मानी,एवं कलेक्टर मोहदय से तहसीलदार मोहदाय ने दुरभाष पर बात की जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया कि 2 दिवस में छात्रवृत्ति प्रदान कर सभी मांगो पर विचार किया जायेंगा एवं कलेक्टर मोहदय ने एनएसयूआई के डेलिगेशन से मिलने का समय दिया

हमारी मांगे सम्मिलित थी......।

1.ओबीसी की छात्रवृत्ति प्रदान की जाय।

2.साइंस महाविद्यालय का निर्माण किया जाय

3.जिले में स्थायी ऑटोनोमस सेंटर का निर्माण हो।

4.सीटों में वृद्धि की जाए

        जिसमे हमारे साथी उपस्थित थे,वरिष्ठ कांग्रेसी शेषराम राहंगडाले जी(जिलाउपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी),दिलीप जधाव(एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष),कैलाश पंचेस्वर(एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष),दीपक जाधव(एनएसयूआई नगर अध्यक्ष),शशांक पंचभावे(जिला सचिव एनएसयूआई),राहुल रंगारे(एनएसयूआर्इ जिलासचिव),शुभम गुप्ता(एनएसयूआई महाविद्यालय प्रभारी पीजी महाविद्यालय),ऋषभ सहारे(एनएसयूआई सह प्रभारी, पीजी महाविद्यालय),रखी उपवंशी(एनएसयूआई महाविद्यालय प्रभारी, कन्या महाविद्यालय),रोहित पारधी(एनएसयूआई महाविद्यालय, उपाध्यक्ष) एवं अन्य छात्र छात्राओं के साथ सभी साथी उपस्थित रहे..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.