शासकीय एसएसपी कॉलेज के छात्रों ने पांच सूत्रीय मांगों का तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 शासकीय एसएसपी कॉलेज के छात्रों ने पांच सूत्रीय मांगों का तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



वारासिवनी। शासकीय एसएसपी महाविद्यालय वारासिवनी के छात्रों ने भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन की अध्यक्ष अंकिता शेंडे के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन तहसीलदार वारासिवनी को सौंपकर उसे यथाशीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की।इस दौरान बताया कि छात्रों को तत्काल छात्रवृत्ति प्रदान करने के अलावा आवासीय भत्ता प्रदान किया जाए। एससी एसटी के छात्रों की छात्रवृत्ति में की गई 50 प्रतिशत कटौती वापस लिया जाए। छात्रों को पडऩे के लिए किताबें उपलब्ध करवाने, बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दिलवाने और सभी संकाय की कक्षाएं नियमित रुप से प्रारंभ करने की मांग शामिल हैं।

भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन की अध्यक्ष अंकिता शेन्डे ने कहा कि कॉलेज द्वारा आवासीय भत्ता के लिए 500-500 रुपये के स्टाम्प पर छात्रोंसे लिखापड़ी करवाई, स्टाम्प पर लिखा पड़ी के लिए 100-150 रुपये लिए गए। लेकिन अब शासन द्वारा आवासीय भत्ता देने से मना किया जा रहा हैं। यदि आवासीय भत्ता देना ही नहीं था तो फिर छात्रों से स्टाम्प और उसमें लिखा पड़ी के नाम पर 600-650 रुपये क्यों खर्च करवाएं गए हैं। एक तो कोरोना काल में छात्र और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा हैं और ऊपर से शासन ने उनसे व्यर्थ में राशि खर्च करवा दिया।

ओबीसी की छात्रवृत्ति जमा करवाएं: शासन ने अब तक एससी एसटी की सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति जमा की गई है। लेकिन ओबीसी वर्ग की छात्रवृत्ति आज तक जमा नहीं करवाई गई हैं। कॉलेज में अध्ययन के लिए दूरदराज से छात्र बसों के माध्यम से आते जाते हैं, इसीलिए बसों में टिकट दर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। जिससे विद्यार्थियों को इस महंगाई में पढ़ाई में कुछ सुविधा मिल सके। छात्रों से तहसीलदार राजेन्द्र टेकाम ने ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम वारासिवनी तक उसे पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन की अध्यक्ष अंकिता शेंडे के साथ पप्पू डोंगरे, प्राची हनवत, नरेन्द्र बांगडे, लक्ष्मी कोडोपे, अनिकेत चौरे, दीपक येरपुड़े, शिवम कुर्वेती, अनामिका उइके, अपर्णा सहारे, ज्योति नगपुरे, प्रियंका रामटेके, प्रियंका मेश्राम, अनिषा बिसेन, राहुल गजभिये, वर्षा गजभिये, आवेश गजभिये, सिया नेवारे, आशीष, प्रेमलता शेंडे, प्रगति लिल्हारे, आकाश सहारे, प्रवेश उके, निधि हनवत, एकता पटले, आचल नगपुरे, निकिता पटले, मोहित पटले सहित अन्य छात्रगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.