करोड़ों की लागत से बन रही पानी टंकी का किया जा रहा घटिया निर्माण
किरनापुर ।जनपद पंचायत किरनापुर की ग्राम पंचायत सेवती में एक करोड़ एक लाख रुपये की लागत से नल जल योजना का निर्माण कराया जा रहा है।लेकिन निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन नहीं होने से जल्द ही पानी टंकी खराब होने की आशंका बनी रहेगी। दरअसल, केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आबादी के आधार पर सामान्य जन मानस एवं ग्रामीण जनता के लिए पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की योजना चल रही है, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते सेवती में नल जल योजना की पानी टंकी का निर्माण व पाइप लाइन का विस्तारीकरण का कार्य जारी है। जिसका ठेका लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालाघाट द्वारा शुभम अग्रवाल को दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पानी टंकी के निर्माण में घटिया गुणवत्ताहीन सामग्री से किया जा रहा है। जिसमें रेत, गिट्टी व कम गेज के सरिया का इस्तेमाल कर कार्य किया जा रहा है।इस घटिया निर्माण कार्य से पानी टंकी महज कुछ सालों में ही ढह जाएगी और सरकार के करोड़ों रुपये की राशि का ठेकेदार और अधिकारी बंदरबाट कर लेंगे। जबकि इस घटिया निर्माण की जानकारी ग्रामीणों द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ दीपक कुमार मिश्रा, उपयंत्री अनंतराम थेरकर को दी गई है। लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा इस घटिया निर्माण कार्य की जांच नहीं की गई और ना ही काम रुकवाया गया। इससे साफ होता है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार के साथ अधिकारियों की मिलीभगत है और इसका नुकसान सरकार के साथ में ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ेगा।
पूर्व में रूकवाया गया था निर्माण कार्य:
जनपद सदस्य सेवती जगदीश पांचे ने बताया कि पूर्व में पानी टंकी के घटिया निर्माण कार्य को रुकवाया गया था और उसके बेस का फिर से निर्माण कार्य करवाया गया।किंतु फिर से ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी है और मैंने देखा है काफी घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करके घटिया निर्माण कार्य को तुड़वाया जाएगा।ग्राम प्रधान बिसन बरेकर ने बताया कि ग्राम पंचायत सेवती में पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा और जानकारी लगी है कि घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा जिसकी उच्चाधिकारियों को शिकायत की जाएगी।
मुझे जानकारी लगी थी कि ग्राम पंचायत सेवती में पानी टंकी निर्माण कार्य में अनियमितता है जिसे मैंने चेक किया और जो कार्य गलत किया गया था उसे तुड़वाया दिया गया है और काम बंद करा दिया गया है।
अनंतराम थेरकर, उपयंत्री, पीएचई किरनापुर।
ग्रामीणों और स्थानीय मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि पानी टंकी का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा ठीक नहीं किया जा रहा है।मैं अपने स्टाफ के साथ जाकर देखा और काम रुकवा दिया है।ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि काम बेहतर करें।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में स्टाफ की कमी हैं और मेरा कार्य क्षेत्र काफी बड़ा है, इसलिए प्रत्येक साइड पर जाना संभव नहीं है।
दिलीप कुमार मिश्रा, एसडीओ, पीएचई लांजी किरनापुर।