बायोवेस्ट की दुर्गंध से जिला अस्पताल के मरीज व परिजन परेशान

 बायोवेस्ट की दुर्गंध से जिला अस्पताल के मरीज व परिजन परेशान



बालाघाट। शहीद भगतसिंह जिला अस्पताल रोजना 250 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचते है। इन मरीजों के इलाज में उपयोग में लाई गई बायोवेस्ट सामग्री को मरीज व उनके परिजनों से दूर एक सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है। जिससे कि बायोवेस्ट सामग्री से किसी को भी किसी प्रकार का नुकसान न हो सके लेकिन इन दिनों अस्पताल परिसर में ही बायोवेस्ट खुले में प?ा हुआ है जिससे न सिर्फ मरीज बल्कि उनके परिजन व अस्पताल का स्टाफ भी परेशान हो रहा है।

मार रहा दुर्गंध हो रही परेशानी

जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, ओपीडी, गायनिक वार्ड से निकलने वाले बायोवेस्ट को एक बैग में भरकर पोस्टमार्टम कक्ष के समीप एक कमरे में बंद कर रखा जाता है, लेकिन कुछ दिनों से बायोवेस्ट का उठाव न होने से यह बायोवेस्ट उसके कक्ष के आसपास फैल गया है। जिसके चलते दुर्गंध आसपास फैल गई है। बता दें कि उक्त स्थान पर जहां वर्तमान में बर्न वार्ड बनाया जा रहा है वहीं मेडिकल वार्ड और इमरजेंसी वार्ड भी है। साथ ही दवाईयों का भंडारण केंद्र, पोस्टमार्टम कक्ष और आवागमन का मार्ग होने के चलते आवागमन होता है। ऐसी स्थिति में परेशानी उठाना पड़ रहा हैं।

बीमारियों के बीच बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

वर्तमान में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के साथ तीसरी लहर की संभावना और वायरल फीवर का दौर चल रहा है। वहीं खुले में फैला बायोवेस्ट दुर्गंध के चलते संक्रमित बीमारियों व उपचार के दौरान उपयोग में लाया गया मानव रक्त भी बायोवेस्ट में शामिल होता है जिसके संपर्क में आने से गंभीर बीमारियों का भी खतर बढ़ रहा है। इतना ही बायोवेस्ट सामग्री आसपास में फैली होने से पैर में आने से भी मानव जीवन को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया हैं।

गेट बना मुसीबत, सूअर फैला देते है बायोवेस्ट

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जिस कक्ष में बायोवेस्ट को पन्नाी के बैग में भरकर रखा जाता है। उस कक्ष के दरवाजे का लॉक खराब हो गया है। जिसके चलते ही सूअर अंदर प्रवेश कर बायोवेस्ट को फैला देते है।वहीं उक्त बायोवेस्ट के उठाव के लिए सिवनी की कृसा वेस्टेज कंपनी को कार्य सौंपा गया है जिसने भी विगत कुछ दिनों से बायोवेस्ट का उठाव नहीं किया है। जबकि उक्त बायोवेस्ट को 48 घंटे के अंतराल में उठाने का प्रावधान हैं।

इनका कहना.....

बायोवेस्ट का उठाव न होने और बाहर खुले में फिका होने की जानकारी मिलने पर स्टाफ को सुधार कार्य करने के लिए कहा गया है। साथ ही बायोवेस्ट उठाने वाली कंपनी से भी चर्चा की गई है। उठा लिया जाएगा।

-डॉ. अशोक लिल्हारे

सिविल सर्जन, बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.