कार्यालय नगरपालिका परिशद बालाघाट

 

कार्यालय नगरपालिका परिशद बालाघाट

जिला बालाघाट(म.प्र.) 481001

क्र.एफ/सा.प्र.(भण्डार)/50-2/2021/519 बालाघाट, दिनांक 05/10/2021

//निविदा सूचना//

नगरपालिका परिशद बालाघाट की भण्डार षाखा के द्वारा विभिन्न सामग्रीयों की आपूर्ति हेतु लिये निविदाऐं ऑनलाइन आमंत्रित की जाती है। निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट ूूूण्उचजमदकमतेण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।

क्र. विवरण अनुमानित लागत निविदा फर्म षुल्क धरोहर राषि आपूर्ति अवधि

1 फुलमाला, पुश्पगुच्छ एवं पुश्प  सज्जा आपूर्ति कार्य। 5,00,000,00 2,000/- 10,000/- आवष्यकता अनुसार

2 फ्लैक्स एवं बेनर आपूर्ति कार्य 15,00,000,00 2,000/- 30,000/- आवष्यकता अनुसार

3 फोटोग्राफी एवं विडियो षुटिंग कार्य 5,00,000,00 2,000/- 10,000/- आवष्यकता अनुसार

4 स्टेषनरी आपूर्ति कार्य 15,00,000,00 2,000/- 30,000/- आवष्यकता अनुसार

5 मुद्रण कार्य 15,00,000,00 2,000/- 30,000/- आवष्यकता अनुसार

1द्ध निविदा वेबसाइट  ूूूण्उचजमदकमतेण्हवअण्पद के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी।

2द्ध ऑनलाईन निविदा प्रपत्र खरीदने की तिथि 06/10/2021 से 26/10/2021 सायं 17ः30 बजे तक है।

3द्ध ऑनलाईन बिड सबमिट करने की अंतिम तिथि 26/10/2021 सायं 17ः30 बजे तक है।

4द्ध निविदा दिनांक 28/10/2021 से खोली जायेगी।

5द्ध संविदाकार/ठेकेदार द्वारा केवल ऑनलाईन के माध्यम से ही निम्नलिखित, दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा- ।द्ध अमानत राषि (म्डक्) एवं टेण्डर फार्म खरीदी की रसीद, ठद्ध टेण्डर फार्म के ।ददमगनतम.ठ अनुसार षपथपत्र (।ििपकंअपज) नोटरी सहित (संषोधित प्रारूप् में), ब्द्ध दुकान स्थापना जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, क्द्ध पेन नम्बर, एवं जी.एस.टी.

6द्ध निविदाकार केवल ऑनलाईन के माध्यम से ही निविदा दस्तावेज अपलोड करें। उपसचिव म.प्र. षासन नगरीय प्रषासन एंव आवास विभाग भोपाल के आदेष पृ.क्र./एफ 10-17/2020/18-02 भोपाल दिनांक 27/11/2020 द्वारा लिफाफा ‘‘ए‘‘ एव ‘‘ब‘‘ में विनिर्दिश्ट दस्तावेजों को फिजीकल फार्म में भी जमा किये जाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

7द्ध ठेकेदार को अनुबंध करते समय दर अनयकेंबल होने पर नगरीय प्रषसन एवं विकास के नियमानुसार अतिरिक्त परफामेंस सिक्योरिटी जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा अमानत राषि राजसात कर ली जावेगी।

8द्ध जी.एस.टी. का भुगतान विभाग द्वारा पृथक से देयक होगा।

9द्ध निविदा में किसी प्रकार के संषोधन में केवल ऑनलाईन संषोधन किया जावेगा, समाचार पत्र में नही।

10द्ध निविदा प्रपत्र अनुबंध का एक भाग होगा एवं ऐसी अन्य समस्त नियम एवं षर्ते तथा किसी भी विवाद की स्थिति में जो कि उल्लेखित नही है के संबंध में नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेष/दिषा निर्देष अंतिम एवं मान्य होंगे जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

11द्ध अतिरिक्त जानकारी वेबसाइट ूूूण्उचजमदकमतेण्हवअण्पद पर टेण्डर डाक्यूमेंट पर देखी जा सकती है या विभाग में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

नोटः- 1 संषोधन या षुद्धिपत्र सिर्फ वेबसाईट में अपलोड किये जायेंगे।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी

नगरपालिका परिशद, बालाघाट



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.