महिला युवा नेत्री श्रीमती शेफाली बुधरानी ने कांग्रेस की सदस्यता
ग्रहण की
---------------------------------------
जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट के कार्यालय प्रभारी आशीष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा शासन की जनविरोधी नीतियों से रूष्ट होकर युवा वर्ग व महिलाओं का कांग्रेस की विचारधारा की ओर रुझान बढ़ रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 22 अक्टूबर के दिन बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शहर की युवा महिला नेत्री श्रीमती शेफाली बुधरानी ने कांग्रेस की रीति नीति पर विश्वास प्रगट करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री विश्वेश्वर भगत जी की अगुवाई में व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती अंजू जायसवाल जी की उपस्थिति में विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उन्हे श्रीमती जायसवाल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई। श्रीमती शेफाली बुधरानी ने श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूर्ण आस्था प्रगट की। उन्होंने बताया कि वे इससे पूर्व महिला सशक्तिकरण से संबन्धित एक एन जी ओ में भी कार्य कर चुकी है। इस अवसर अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी जन उपस्थित थे जिन्होने श्रीमती बुधरानी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।