...बालाघाट सूर्यांश टाइम्स। जिला अधिवक्ता संघ कमेटी की बैठक में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। बालाघाट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए निर्वाचन को चरणबद्ध प्रक्रिया। प्रारंभ कर दी गई है। आज दिनांक 27 अक्टूबर को। निर्वाचन में भाग लेने वाले। अधिवक्ताओं को फार्म वितरित करना। प्रारंभ कर दिया गया है। निर्वाचन के विषय में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रतन सोनी सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट जिला अधिवक्ता संघ बार रूम के। 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए होने वाले चुनाव के तहत वर्ष 2021 की चरणबद्ध चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष हेतु एक पद उपाध्यक्ष एक पद सचिव एक पद सह सचिव दो पद कोषाध्यक्ष एक पद ग्रंथपाल एक पद है तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 5 पद हैं। सदस्यता शुल्क के बाद। अधिवक्ताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन शीघ्र किया जावेगा। आज 27 अक्टूबर को निर्वाचन फार्म का वितरण किया गया। निर्वाचन फार्म जमा करने की तिथि 28 अक्टूबर दोपहर 2:00 से 5:00 तक एवं 29 अक्टूबर प्रातः 11:00 से 5:00 बजे तक रहेगी। 30 अक्टूबर को निर्वाचन फार्म की जांच। होगी। तथा दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक निर्वाचन फार्म वापिस किए जा सकेंगे इसके उपरांत 1 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा तथा इसके बाद चुनावी प्रचार प्रारंभ हो जाएगा ठीक 11 दिन बाद 12 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन शाम को 4:00 बजे से अंतिम परिणाम आने तक मतगणना जारी रहेगी। आज दिनांक 27अक्टूबर को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने चुनावी फार्म लिया इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा तथा राकेश सिंगारे ने भी फॉर्म लिया।