नशे का शौक पूरा करने करते थे चोरी, दो नाबालिग गिरफ्तार

 नशे का शौक पूरा करने करते थे चोरी, दो नाबालिग गिरफ्तार


बालाघाट। जिले समेत कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। जिससे लोगों के मन में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है तो वहीं पुलिस भी लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई है। चोरियों के अपराध दर्ज करने विवेचना में जुटी पुलिस ने संदिग्ध के आधार पर पुलिस ने एक युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो न सिर्फ तीन चोरियों का खुलासा हुआ बल्कि चोरी की सामग्री को खरीदने बेचने वाला भी गिरफ्तार पुलिस के हाथ लग गया है। वहीं इस मामले दो आरोपित भी गिरफ्तार किए गए हैं।

इन स्थानों पर हुई थी चोरी:
कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि चोरो ने कोतवाली थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 18 देवदस गली निवासी रितेश पिता फूलचंद सेवईवार के मकान 24 सितंबर को ताला तोड़कर मकान में लगा सीसीटीवी कैमरा, हार्ड डिस्क, आलमारी से चांदी का बैसलेट, चांदी के सिक्के पुराने, 20 अन्य धातुओं के सिक्के के चोरी कर ले गए थे। इसी प्रकार 11 अक्टूबर को बुढ़ी निवासी सतीश पिता गुलाबचंद हुमनेकर के घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने का हार एक नग, दो जोड़ करन फूल, दो जोड़े सोने के कंगन, सोने के सिक्के दो, चांदी का सिक्का एक और पांच हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए थे। साथ ही 13 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 19 सिंधी मोहल्ला निवासी मनीष पिता युगल किशोर रनगिरे के घर के अंदर घुसकर सोने की अंगुठी एक नग, सोने की चैन एक नग, सोने का एक लाकेट, पिटवा मनी, दो नग मोबाइल व नकद 49 हजार चोरी कर ले गए थे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंची पुलिस:
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपित राहुल पिता रमेश सहारे वार्ड क्रमांक दस रजा नगर निवासी तक पहुंची। जिससे पूछताछ करने पर उसने इन तीनों की स्थानों पर चोरी करने की बात कहीं और इस चोरी में दो अन्य नाबालिग आरोपितों के भी होने की बात कहीं। जिसके बाद पुलिस ने चोरी की सामग्री की तलाश शुरु की तो पुलिस चोरी की सामग्री खरीदने व बेचने वाले व्यापारी शक्तिपदा के पास पहुंची। जिसके पास से पुलिस ने सोने-चांदी की चोरी की सामग्री भी जब्त की है। इस तरह पुलिस ने कुल दो लाख रुपये का मशरुका जब्त किया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर हुई चोरी की घटना की विवेचना में दो नाबालिग आरोपित समेत दो आरोपित गिरफ्तार हुए है। जिसमें राहुल सहारे चोरी का मुख्य आरोपी है जो इसके पूर्व भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इस मामले में एक खरीददार को भी पकड़ा गया है। जिनसे सामग्री जब्त कर विवेचना की जा रही है और भी खुलासा होने की संभावना हैं।
अर्पूव भलावी, सीएसपी, बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.