राजाराम कंस्ट्रकशन द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है अवैध रूप से जमीनी संसाधनों का दोहन

 राजाराम कंस्ट्रकशन द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है अवैध रूप से जमीनी संसाधनों का दोहन



लांजी। राजस्व की चोरी करना यकीनन कानूनी अपराध है लेकिन बड़े रसूखदार ठेकेदार या बड़ी नामी गिरामी कंपनियो द्वारा प्रशासन को अपना गुलाम समझा जाता है लेकिन ऐसे गुमान को समाप्त करने का जज्बा जिन अधिकारियो में होता है उनमें अब लांजी एसडीएम रविंद्र परमार और एसडीओपी दुर्गेश आर्मो का नाम शामिल गया है। जहां लोग फिल्मी सिंघम को अपना हिरो मानते है तो वहीं राजस्थान की नामी गिरामी कंपनी जिसिे लांजी- बालाघाट रोड़ और लांजी-आमगांव रोड़ बनाने का जिम्मा मिला उसके मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है। विदित हो इसके पूर्व भी राजाराम कंस्ट्रक्षन कंपनी पर कालीमाटी से अवैध रूप से मुरूम उत्खनन व परिवहन को लेकर कार्यवाही की गई थी जिसके बाद यह बात सामने आयी कि जुर्माना वसूल कर व कानूनी रूप से स्वीकृति मिलने के बाद ही कालीमाटी में राजाराम कंसट्रक्षन उत्खनन व परिवहन कर पा रही है। लांजी में सचचाई पसंद 02 नायक अधिकारियों के द्वारा कुल्पा में मंगलवार 05 अक्टूबर को फिर एक बार राजाराम कंस्ट्रक्षन पर कार्यवाही की गई और यह बता दिया गया कि कंपनी कितनी भी बड़ी हो कानून सबके लिए समान है।

यह कार्यवाही की गई

मंगलवार को लांजी एसडीएम रविंद्र परमार को सूचना मिली की कुल्पा में राजाराम कंस्ट्रक्षन कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण हेतु अवैध तरीके से खुदाई व परिवहन का कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम परमार व एसडीओपी दुर्गेश आर्मो मौके पर पहुंचे और प्रथम द़ष्टया पाया कि उक्त कंपनी के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी व मुरूम की खुदाई की जा रही है जिसके बाद कार्यवाही करते हुए दो डंपर वाहन क्रमांक आरजे 46/जीए 3411 के साथ ही एक अन्य डंपर व पोकलैंड को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले में अग्रिम कार्यवाही का इंतजार है।

अनेक दुर्घटनाओं का कौन जिम्मेदार

विदित हो कि गांव के लोगों को रूपयो को लालच देकर जिस प्रकार मिट्टी और मुरूम आदि की खुदाई कर परिवहन कार्य किया जाता है वह गैर कानूनी होने के साथ ही खुदाई स्थल पर बने गड्ढे से अनेक अनहोनी घटनाओं को निमंत्रण देता है। ग्राम पौण्डी में ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि राजाराम कंस्ट्रक्षन कंपनी द्वारा रोड़ निर्माण के लिए जिस स्थान से मुरूम मिट्टी की खुदाई की गई थी वहीं पर पानी भर गया और वह स्थान काफी गहरा हो गया जिसके कारण पैर फिसलने से 02 बच्चों की मौत हो गई थी, इसके अलावा ऐसे अनेक ग्रामीणो के माध्यम से भी यह जानकारी सामने आयी है कि ग्रामीणो को रूपयों का लालच देकर इस तरह की खुदाई का कार्य राजाराम कंस्ट्रक्षन के द्वारा किया जाता रहा है। गौरतलब है कि इस प्रकार लोगों को लालच देकर जो अनहोनी को उक्तत कंपनी द्वारा निमंत्रण दिया जा रहा है तो ऐसे में दुर्घटनाएं होने पर किसे जिम्मेदार माना जाए।

जांच से जिन्न उगलेगा राज

इस पूरे मामले में जिम्मेदार माईनिंग विभाग, राजस्व विभाग, सड़क परिवहन विभाग, खनिज विभाग आदि को चाहिए कि राजाराम कंस्ट्रक्षन कंपनी द्वारा लांजी से बालाघाट व आमगांव रोड़ निमा्रण में इस्तेमाल की गई मिट्टी मुरूम की खपत व कानूनी रूप से ली गई स्वीकृति की जांच कर इस पूरे मामले पर अवैध उत्खनन के जिन्न को खोदकर निकाला जाए तो कंपनी के कारनामों के सारे राज ही सामने आ आएंगे।

इनका कहना है

कूल्पा में हमे शिकायत मिली थी कि अवैध उत्खनन हो रहा है फिर हमारे द्वारा पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम को वहां से 02 डंपर व पोकलैंड जप्त की गई। उनके वैधानिक अनुमति के बारे में पूछा गया है, अगर वे दस्तावेज नहीं दिखा पाते है तो प्रकरण बनाकर माईनिंग विभाग को पे्रषित किया जाएगा। फिलहाल प्रकरण बनाकर रखा गया है और यदि वे दस्तावेज पेश नहीं कर पाए तो जो भी फाईन होगा उनसे वसूला जाएगा।

रविंद्र परमार, एसडीएम लांजी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.