चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म

 चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म


बालाघाट। लंबे इंतजार के बाद शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशियों भरा समय आया है शासन द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक पद के अभ्यर्थियों को संबंधित स्कूलों में ज्वाइनिंग दिलाने के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इससे समस्त अभ्यर्थियों मे हर्ष व्याप्त हो गया है।
अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है- नाइक
डीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक गिरधारी नाईक ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का संस्था के साथ आदेश ज्वाइनिंग के लिए शासन द्वारा जारी कर दिया गया है। आयुक्त लोक शिक्षण मध्यप्रदेश भोपाल से उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए और माध्यमिक शिक्षक के लिए संयुक्त संचालक जबलपुर से आदेश जारी हो चुके है। ओदश आते ही चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखो के सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, यह प्रक्रिया आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगाँ डीईओ कार्यालय में अभिलेखों का सत्यापन होने के बाद संबंधित संस्था में भी अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थी नियमानुसार पदभार ग्रहण करेंगे। गुरूवार को पहले दिन वर्ग एक के 73 अभ्यर्थी उपस्थित हुये, जिनमें से 13 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जा चुका है। इसी तरह वर्ग 2 के लिए भी अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.