वार्ड नंबर 33 में अधूरी पाइप लाइन बिछाने से पानी की समस्या भी बनी गंभीर
बालाघाट । बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र में 33 वार्ड आते है और सभी वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा है। जिसके चलते रहवासियों को परेशान होने पड़ रहा है। ऐसी ही स्थिति नगरीय क्षेत्र के बैहर चोकी वार्ड क्रमांक 03 में निर्मित है। यहां के रहवासी मुलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे हैं।
चोक नालियां मार रही बदबू:
वार्ड क्रमांक तीन में गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण तो किया गया है, लेकिन नालियों की नियमित सफाई नहीं हो पाने के कारण नालियां चोक हो गई है और नालियों मे जमा गंदा पानी सड़क तक पर आ जाता है। इतना ही नहीं नालियों में जमा गदंगी से वार्ड में बदबू भी फैल रही है। जिससे संक्रमण बीमारियों का खतरा भी बना हुआ हैं। वहीं पक्की सड़क न होने से भी आवागमन में परेशानी हो रही हैं।
गदंगी से बड़ा डेंगू, मलेरिया का डर:
रहवासियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू, मलेरिया भी फैल रहा है और लोग इनसे पीडि़त को परेशान हो रहे है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में भी जगह-जगह जमा गदंगी से सूअर की धमाचोकड़ी के साथ ही मच्छर भी पनप रहे है। जिससे रहवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होने बताया कि वार्ड में मच्छर बहुत अधिक है जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का भी खतरा बना हुआ हैं। उन्होंने बताया कि नपा का अमला भी नियमित रुप से नहीं पहुंचता हैं।
पानी की समस्या भी गंभीर:
वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 3 में कुछ स्थानों पर पाइप लाइन नहीं बिछ पाई है और पानी के लिए सार्वजनिक नल भी नहीं है। ऐसी स्थिति में एक हैंडपंप के सहारो रहवासियों को पानी भरना होता है। उन्होंने बताया कि एक हैंडपंप होने से काफी भीड़ जमा हो जाती है और घंटों इंतजार के बाद पानी नसीब हो पाता है।
स्ट्रीट लाइट भी रहती है बंद:
वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड तीन के सड़क की स्ट्रीट लाइट भी कई-कई दिनों तक बंद रहती है और सुधार कार्य के लिए नपा का अमला भी पहुंच नहीं पाता है। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट चालू न होने के कारण रात के समय अंधेरे की स्थिति उत्पन्ना हो जाती है। जिससे घरेलू समेत अन्य कार्यो के लिए परेशान होना पड़ता हैं।
इनका कहना..
वार्ड क्रमांक तीन में वर्तमान स्थिति में भी मुलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। एक तरफ तो नगरीय प्रशासन प्रशासन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ बनाने की बात करता है तो दूसरी तरफ वार्ड में चोक नालियां और जगह-जगह कचरे के ढेर स्वच्छता अभियान की हकीकत को दिखा रहे है।
-जुबेदा अंसारी, वार्डवासी।
इनका कहना...
वार्ड में कई स्थानों पर पाइप लाइन न बिछी होने के कारण पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है वहीं गदंगी के चलते मच्छर होने के कारण भी डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इसके लिए नपा को चाहिए कि वे नियमित रुप से वार्ड में साफ-सफाई का कार्य करवाएं।
-शमीम शेख, वार्डवासी।
इनका कहना......
वार्ड में मस्जिद वाली रोड पर गंदा पानी जमा रहने के चलते मस्जिद आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी के लिए इंतजाम किए जाने चाहिए और वार्ड की समस्याओं पर भी नगरीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता हैं।
-फिरोज खान,वार्डवासी।