बालाघाट नामदेव समाज द्वारा मनाई गई संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की 751 वीं जयंती.
बालाघाट। नामदेव समाज बालाघाट द्वारा स्थानीय गर्रा स्थित विठ्ठल रुकमणि मंदिर गर्रा मे संत आकाश के ध्रुतारा श्री नामदेव जी की 751 वी जयंती समारोह श्री नामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में सानंद संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कथा पूजन भजन आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया एवम श्री बाँगरे महाराज द्वारा संत नामदेव के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा समिति के सचिव नामा अशोक सिहांसने द्वारा समाज की एकता एवम विकास हेतु साथ चलने की बात कही गई। वहीं सुभाष गुप्ता जी द्वारा नामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वि_ल जी को नमन किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में नामा राजेंद्र खेड़े, नामा मोहन सिहांसने, नामा निरंजन भगत, नामा राजकुमार शांडिल्य, नामा नारायण शांडिल्यकर के नामा राकेश सिंगारे, अनिल नामदेव, पवन शांडिल्यकर, अजय सिंगारे, नामा मनोहर लाल सिहांसने, भारत नामदेव वारासिवनी, अरुण नामदेव, पवन नामदेव लालबर्रा, सुशील सिहांसने, राजेश मनोज सिहांसने, सेवकराम नामदेव एवम सभी सामाजिक बंधुओं भागिनियों प्रयास सराहनीय रहे।
इस अवसर पर वारासिवनी लालबर्रा तहसील के अंचलों के साथ ही बड़ी संख्या मे बालाघाट नगर के नामदेव समाज के बंधु भगिनी उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष नामा नारायण शांडिल्य ने आभार प्रदर्शन किया एवम इस हेतु प्राप्त सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
नामा अशोक सिहांसने असीम
सचिव
श्री नामदेव सेवा समिति बालघाट