दिव्यांग कलाकारो को अपनी कला प्रदर्शन करने का मिला अवसर
बालाघाट। नगरपालिका परिषद बालाघाट शहरी क्षेत्र में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जो कि जैसे - गायन, वादन, लेखन, चित्रकला, नृत्य, आदि में पारंगत है। ऐसे दिव्यांग कलाकारो को डाक्युमेंटेंशन हेतु 8 नवम्बर 2020 तक जानकारी निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित है। जिन्हें समय-समय पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर एवं अन्य सांस्कृतिक मंचो पर अपनी कला प्रदर्शन किये जाने हेतु अवसर प्रदान किया जा सकेगा।
जिसमेें निकाय का नाम, कलाकार का नाम, आयु, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, दिव्यांगता का प्रकार, विधा का नाम, उत्कृष्ठ प्रदर्शन एवं रिमार्क की जानकारी देना होगा।