किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य बनी अधि. श्रीमती माधुरी कटरे ब्रम्ह
बालाघाट । महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार किशोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 04 की उपधारा(1) तथा (2) द्वारा प्रदत्त शकितयों को प्रयोग में लाते हुए अधिवक्ता श्रीमती माधुरी कटरे ब्रम्ह को किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य मनोनित किया गया। जिसकी अधिसूचना राजपत्र में जारी कर दी गई है। इसके अलावा विकास खुरसेल भी सदस्य बनाये गये है। गौरतलब हो कि कुशाग्र बुद्धि की धनी, प्रखर वक्ता अधिवक्ता श्रीमती माधुरी कटरे ब्रम्ह, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, स्कूल और महाविद्यालय की शिक्षा के दौरान ही उनकी सामाजिक कार्यो में हमेशा सहभागिता रही।
इन्होंने नारी सशक्तिकरण का स्वयं उदाहरण पेश करते हुए अधिवक्ता जैसी चुनौतीपूर्ण पेशे को चुना और इस पेशे में भी अपना नाम अर्जित कर दिखा दिया कि नारी किसी से कम नहीं है। यही नहीं बल्कि अपने सामाजिक जीवन को और विस्तार देते हुए आकाशवाणी में एक अच्छी उद्धोषक के साथ ही श्रीमती कटरे ब्रम्ह, आज एक अच्छी न्यूज एंकरिंग और पत्रकारिता में अपना लोहा मनवा चुकी है।