नामदेव सेवा समिति बालाघाट द्वारा आयोजित किया जायेगा नामदेव जयंती समारोह
बालाघाट। नामदेव सेवा समिति बालाघाट द्वारा अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि नामदेव जयंती समारोह का आयोजन स्थानीय वि_ल मंदिर गर्रा (सूरज टाइल्स के बाजू गली में टोल नाके के पास) में सोमवार दिनॉक 15/11/2021 को प्रात: 10:30 बजे से मनाई जायेगी।
इस अवसर पर नामदेव सेवा समिति बालाघाट जिले के समस्त बंधु से नामदेव जयंती समारोह में उपस्थित होने की अपील करती है। उक्त अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित है। कृपया गरिमतामयी उपस्थिति प्रदान कर अनुग्रहित करेंगे एवं अपने परिवार को नामदेव सेवा समिति की सदस्यता से जोडऩे हेतु 9302077855 इस नम्बर पर संपर्क करें। उक्त आशय की जानकारी नामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष व समिति के अन्य पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने की है।