मां वैनगंगा की भव्य महाआरती 18 दिसम्बर को
बालाघाट। जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल व जिला तैराकी संघ के पदाधिकारी व सदस्यो ने एक प्रेसवार्ता स्थानीय सर्किट हाउस में रखकर जानकारी दी कि 18 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार पूर्णिमा को गोदुली बेला संध्या समय 5:15 को वैनगंगा के पावन तट बजरंगघाट हनुमान मंदिर परिसर में मां वैनगंगा की आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। नगर के समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह है कि उक्त मां वैनगंगा की भव्य आरती के कार्यक्रम में शामिल होकर मां वैनगंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें, और अपना जीवन धन्य करें। पे्रसवार्ता में तैराकी संघ के जिला अध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल, सचिव महेन्द्र सुराना, राजेश वर्मा, कुलदीप श्रीवास्तव, सुरेश रंगलानी, कोषाध्यक्ष के.के. अग्रवाल, मुनेश्वर जी जिला तैराकी संघ के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।