20 लोगों पर शांति भंग की आशंका से हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
पुलिस ने तहसीलदार न्यायालय को सौंपा प्रकरण
वारासिवनी। वारासिवनी पुलिस न शांति भंग की आशंका से एक ही वर्ग के 20 लोगों के विरूद्ध 107, 116(3) जाफौ के तहत मामला कायम कर कार्यवाही के लिए तहसीलदार न्यायालय को प्रकरण सौंपा हैं।
विनोद सचदेवा मुर्दाबाद के लगाए गए थे नारे
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस थाना वारासिवनी के उपनिरीक्षक शशांक राणा ने बताया कि आवेदक विनोद कुमार सचदेवा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनावेदकों द्वारा 23 जुलाई को उसके विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाकर शहर में रैली निकाली गई थी। जिससे उसकी प्रतिष्ठा शहर में धूमिल हुई है। आअवेदक ने रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि इसके पूर्व भी उसके और अनावेदकों के बीच गुरूनानक धर्मशाला समिति के आर्थिक हिसाब किताब में गड़बड़ी को लेकर विवाद चल रहा है। जिस वजह से अनावेदकगण उससे काफी रंजिश बनाए हुए हैं, जो शांति भंग कर सकते है। इसीलिए नगर में शांति बनाए रखने हेतु अनावेदकों को 107, 116(3) जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक हो गया। अत: अनावेदकों से अधिक से अधिक राशि के बाउंड ओवर किए जाने हेतु इस्तगासा तहसीलदार वारासिवनी को भेजा गया हैं।
इन लोगों पर लगी धारा
पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की हैं, उनमें लकीराम रामचंदानी, मोहनलाल चिमनानी, राजेश परियानी, घनश्याम अटलानी, कन्हैयालाल बुधरानी, गोंविदराम चिमनानी, सुरेश दलवानी, रमेश चिमनानी, विनोद परियानी, संतोष सहजवानी, गागनदास सोमानी, साधुराम चिमनानी, संजय तोलानी, चंदूलाल बसंतवानी, अनिल परियानी, जगदीश सेवलानी, विनोद बसंतवानी, राकेश गिडवानी, गिरधानी चिमनानी और लक्ष्मण दुल्हानी के नाम शामिल हैं।