श्री जीण महोत्सव 26 दिसंबर को
जय श्री जीण माता जी की
जय हर्षनाथ भैरव बाबा की
बालाघाट। आप सभी भक्तों को निमंत्रण देते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री जीण महोत्सव 26 दिसंबर 2021 को महामाया मंदिर रायपुर में आयोजित किया गया है,, जिसमें प्रात: 8:00 बजे अंबा देवी मंदिर , सत्ती बाजार,में गणेश पूजन एवं आह्वान प्रात: 10:00 से दरबार दर्शन महामाया मंदिर रायपुर में किया जायेंगा। कार्यक्रम के आयोजक :--श्री जीण माता सेवा समिति रायपुर है। वैश्विक महामारी के कारण कार्यक्रम एक ही दिन का किया गया है एवं आवास व्यवस्था ही नहीं है क्योंकि कार्यक्रम एक दिवसीय ही है,, कृपया सभी भक्तों को भी नियमों का पालन करते हुए ही महोत्सव में भक्ति लीन हो।