कलेक्टर से मांग, 3वर्ष से अधिक पदस्थ वालो को हटाया जाए
लालबर्रा- वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, साथ ही मध्यप्रदेस शासन का सभी जिला कलेक्टर को सख्त निर्देश जारी किए गए है कि 3 वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी को तत्काल हटाने की कार्यवाही करे जिस पर प्रदेस में अमल होना भी प्रारम्भ है।
इसी के मद्देनजर लालबर्रा तहसील कार्यालय में एक ही स्थान पर लगभग 18 वर्षो से निलंबित होने पर भी एक ही स्थान पर पदस्त नायाब नाजिर, बड़ा बाबू पेमेंद्र हरिनखेड़े को तत्काल लालबर्रा से अन्य स्थान ट्रांसफर करने की माँग निवर्तमान लालबर्रा सरपंच अनीस खान ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश कलेक्टर महोदय से की है, साथ ही बीआरसी श्री के जी बिसेन जो कि लगभग 11- 12 वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ है को तत्काल हटाने की माँग की गई है, अनीस खान ने इन कर्मचारियों के सम्बंद विशेष राजनीतिक नेताओ से होने के कारण चुनाँव मतदान प्रभावित करने की आसंका के चलते भी किया है।