प्रेसवार्ता के दौरान भावुक होकर रो पड़े निगम अध्यक्ष जायसवाल

 प्रेसवार्ता के दौरान भावुक होकर रो पड़े निगम अध्यक्ष जायसवाल

पे्रसवार्ता में पत्रकारो के प्रश्रो का दिया स्पष्टीकरण




बालाघाट। 29 नवंबर को सैनिक से विवाद और जातिगत  अपमानित करने के मामले से घिरे  निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात रखते हुए रो पड़े। पे्रसवार्ता स्थानीय होटल शीतलपैलेस में रखी गई थी इस दौरान श्री जैसवाल ने अपनी बात रखते हुए विधायक जायसवाल ने साफ कर दिया कि उस दौरान उनके साथ कोई महिला कार्यकर्ता नही थी। उन्होंने कहा कि पिताजी के समय से परिवार के साथ ऐसी जातिगत रूप से साजिश हो रही है और  छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। और उन्होने आगे बताया कि जो तीन व्यक्ति इस घटना के जन्मदाता है तथा वीव पूर्वक उक्त घटना रची है। इस प्रकार की हरकत से वे सोच रहे है कि वे विधायक बन जायेंगे यह उनकी घटिया सोच दर्शाता हैँ। जनता सब जानती है और इस प्रकार के कृत्य करके मेरी(प्रदीप जायसवाल) स्वच्छ छवि खराब करने का प्रयास किया गया है जो निदंनीय है। जनता सब जानती है इस प्रकार का कृत्य करके मेरे विरोधी कुछ भी नही पा सकते, मेरी छवि खराब करके उक्त विरोधी लोग विधायक बनने का सपना देख रहे है। राजनीतिक प्रतिद्धंता लगी रहती है और राजनीतिक प्रतिद्धंता से जब मुझे नही हरा पाये तब मेरी सामाजिक बुराई का रास्ता अपनाकर मेरी स्वच्छ छवि बिगाडऩे का कार्य मेरे विरोधियो द्वारा किया गया जिसकी मै निंदा करता हूँ। पे्रसवार्ता के दौरान वारासिवनी विधायक व निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने पत्रकारो के सभी प्रश्रो के उत्तर दिये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.