नगरपालिका बालाघाट द्वारा बनाये मकान विक्रय के लिए उपलब्ध-मटसेनिया

 नगरपालिका बालाघाट द्वारा बनाये मकान विक्रय के लिए उपलब्ध-मटसेनिया



बालाघाट। नगरपालिका बालाघाट द्वारा वैनगंगा नदी के किनारे तीन श्रेणियों के मकान एवं फ्लेट बनाये जा रहे है। इन मकानों को बालाघाट के नागरिक क्रय कर सकते है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया ने बताया कि वैनगंगा नदी के किनारे सर्व सुविधा युक्त मकान एवं फ्लेट बनाये जा है। इनके लिए इच्छुक व्यक्ति बुकिंग कर सकते है। ईडब्ल्युएस श्रेणी मे बालाघाट के निवासी कमजोर वर्ग के लोगों के लिए एक बेडरूम वाले 468 मकान बनाये गये है। 08 लाख रूपये के यह मकान मात्र 02 लाख रूपये में दिये जा रहे है। कमजोर वर्ग के जिन लोगों की वार्षिक आय 03 लाख रूपये से कम है वे इनके लिए बुकिंग कर सकते है। अब तक 340 लोगों ने इन मकानो के लिए बुकिंग कर ली है और इनमें से 230 लोगों के ऋण प्रकरण बैंक में जमा कराये जा चुके हैं और 85 प्रकरणों में बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। 08 लाख रूपये के ईडब्ल्युएस श्रेणी के मकान के लिए कमजोर वर्ग के लोगों से मात्र 02 लाख रूपये ही लेना है। श्री मटसेनिया ने बताया कि एलआईजी श्रेणी 72 मकान बनाये जा रहे है। यह मकान दो बेडरूम, हाल व किचन वाले हैं और इनकी कीमत 17 लाख 50 हजार रूपये रखी गई है। इसी प्रकार एमआईजी श्रेणी के 96 मकान बनाये जा रहे है। यह मकान तीन बेडरूम, हाल व किचन वाले बनाये जा रहे है और इनकी कीमत 19 से 22 लाख रूपये रखी गई है। एलआईजी व एमआईजी श्रेणी के मकान कोई भी क्रय कर सकता है। इन तीनो श्रेणियों के मकान के लिए नगरपालिका बालाघाट में आवेदन करना होगा। हितग्राही को मकान का आधिपत्य मिलने पर ही बैंक ऋण की किश्तें काटना प्रारंभ किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.