जैन हॉस्पिटल में नि:शुल्क ह्दय रोग शिविर में 209 मरीजों की हुई जांच

 जैन हॉस्पिटल में नि:शुल्क ह्दय रोग शिविर में 209 मरीजों की हुई जांच



बालाघाट। समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर के द्वारा गरीबों के उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर के माध्यम से उपचार करते रहते है उसी तारतम्य में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष जी की जयंती के उपलक्ष्य में त्रिलोकचंद शांतिदेवी कोचर ट्रस्ट के द्वारा श्री विचक्षण जैन हॉस्पिटल चेरेटेबल ट्रस्ट एवं मानवता संस्था के संयुक्त तत्वाधान में गोंदिया के होप हार्ट हॉस्पिटल के सहयोग से विशाल नि:शुल्क ह्दय रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 209 मरीजों की जांच की गई जिसमें सभी मरीजों के इसीजी जांच, शुगर जांच एवं बीपी की जांच की गई तत्पश्चात डौक्टर की सलाह पर लिपिड प्रोफाइल एवं एचबीए1सी के 92 मरीजों की एवं लिपिड प्रोफाइल 110 मरीजों की मुफ्त जांच प्रसिद्ध हदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमेश गायधने एमबीबीएस, एमडी, डीएम कॉर्डियोलॉजी, ह्दय रोग गोल्ड मेडलिस्ट और देवचचीराम बारंगे एमबीबीएस, एमडी के साथ अन्य डॉक्टरों के सहयोग से शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच की गई।

शिविर को सफल बनाने में सुरेश रंगलानी, अमर सिंह ठाकुर, मुलायम जैन, केवल धुवारे, तपेश राठौड़, राहिल, राधेश्याम, जैन हॉस्पीटल का स्टाफ, होप हार्ट हॉस्पीटल गोंदिया का स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में पहुंचे प्रमुख डॉक्टरों का आभार जिन्होंने मानव सेवा के तहत में गरीब मरीजों का उपचार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.