विशाल नि:शुल्क ह्दय रोग जांच व उपचार शिविर 23 जनवरी को
बालाघाट। श्री विचक्षण जैन हॉस्पीटल ट्रस्ट एवं मानवता संस्था के संयुक्त तत्वाधान में होप हार्ट हॉस्पीटल रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने, आमगांव रोड़, फुलचुर रोड़, गोंदिया के सहयोग सें विशाल नि:शुल्क हदय रोग जॉच व उपचार शिविर का आयोजन कल 23 जनवरी, दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे जैन हास्पीटल, मोती नगर, बालाघाट मेें किया गया है। इस शिविर में ह्दय रोग की जॉच व उपचार नि:शुल्क किया जायेगा तथा ई.सी.जी., बी.पी. एवं शुगर जैसी सभी बीमारियों के मरीजों की मुफ्त जॉच की जायेगी। सभी से अनुरोध है कि इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठायें। साथ ही अभी चल रहे कोरोना वायरस से बचाव हेतु शिविर में मास्क लगाकर ही आये। इस शिविर में में ह्दय रोग गोल्ड मेडलिस्ट डॉ प्रमेश गायधने एम.बी.बी.एस., तथा डॉ देवीराम बारंगे एम.बी.बी.एस. व अन्य डॉक्टरों द्वारा जॉच व उपचार किया जायेगा। तथा डाक्टर की सलाह पर लिपीड प्रोफाइल एवं ॥ड्ढ्र१ष्ट की जॉच मुफ्त की जायेगी। आगे का इलाज जैसे इंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी किफायती दरों पर की जायेगी। अत: सभी लोगों से अनुरोध है कि इस नि:शुल्क शिविर में नि:शुल्क उपचार कराकर लाभ उठायें ।