48 वॉ उर्स मुबारक 7 व 8 फरवरी को
बालाघाट। ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी रह. मुकाम हजरत हक्कू शाह बाबा चिश्ती रह. मेन रोड बालाघाट में 7 फरवरी व 8 फरवरी 2022 को उर्स मुबारक का कार्यक्रम रखा गया है। 7 व 8 फरवरी 2022 को दोनो दिन प्रोग्राम होंगे जिसमें 7 फरवरी 2022 को बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद शरीफ व तकरीर तथा 8 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे कुरऑन ख्वानी, शाम 7 बजे चादरपोशी व लंगर तकशीम किया जायेगा। संदल शरीफ बैहर चौकी से दिन में 3 बजे निकलेगा। रात 9 बजे से महफिले शमा-कव्वाली होगी। तमाम अकीदतमंदो की तरफ से चादर, अजमेर शरीफ भेजी जायेगी। ख्वाजा गरीब नवाज उर्स कमेटी हजरत हक्कूशाह बाब उर्स कमेटी सभी से उर्स में शामिल होने की अपील करती है।