राज्यस्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन कल - राजेश पाठक अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन बालाघाट
बालाघाट। कल से आयोजित सीनियर महिला कब्बडी प्रतियौगिता को लेकर कब्बडी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष राजेश पाठक 5 दिसंबर को उत्कृष्ठ विद्यालय के खेल मैदान में दोपहर पे्रसवार्ता का आयोजन किया तथा बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का मकसद बालाघाट का नाम कबड्डी प्रतियोगिता में देश भर में बालाघाट का नाम रोशन हो और राज्यस्तरीय कबड्डी सीनियर आयोजन करने का मकसद कबड्डी के खिलाड़ी देश को देने का मकसद है। और इन्ही खिलाडिय़ों में से कबड्डी के चेम्पियन का सिलेक्षन भी राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेंगा। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी जिलो की टीमे भाग ले रही है। गत वर्ष की विजेता इंदौर टीम ने भी भाग लिया है। तथा बालाघाट की भी दो महिला सीनियर कबड्डी इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। आयोजन को लेके बताया कि बालाघाट कबड्डी एसोसिएशन इस कार्यक्रम का आयोजक है और वहीं सभी कबड्डी खिलाड़ी के रहने, खाने इत्यादि की सभी व्यवस्था देखेगी। राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी बालाघाट वासी तथा खेल पे्रमी, मीडिया कर्मी, प्रशासन आदि का सहयोग करने का आग्रह राजेश पाठक जी ने किया है।