धान खरीदी की तिथि बढ़ाये प्रदेश सरकार-आनंद

 धान खरीदी की तिथि बढ़ाये प्रदेश सरकार-आनंद





लालबर्रा। युवा समाजसेवाी किसान नेता एडवोकेट आनंद बिसेन ने जारी वक्तव्य में बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता और खाद्य विभाग के संयुक्त समनवय से प्रदेश में जिले में और क्ष्ज्ञेत्र में सभी अधिकांश चिन्हित आवश्यक प्राथमिक सहाकरी सोसायटीयों को ग्रामीण क्षेत्रीय किसानों के खरीफफसल के उपर्जित क्षमता लिमिट अनुरूप शासकीय समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करने हेतु 1 दिसम्बर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक नियत किया गया है जो क्षेत्र में सोसायटीयों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी संचालित है किंतु पिछले 15-20 दिनों से प्राकृतिक आपदा ओला, पाला, बरसात और निरंतर मौसम खराब होने से समय पर क्षेत्र के किसानो ने सोसायटी में अपनी उपार्जित धान बिक्री नहीं की है और ना ही सोसायटीयों में किसानो का धान पूर्णत: पर्याप्त मात्रा में समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सका है और अब तक क्षेत्रीय किसानों का पर्याप्त धान सोसायटीयो में नही तौला गया है एक ओर तो पूरे प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में किसानों की धान फसल का समर्थन मूल्य भी बहुत कम है पर्याप्त समर्थन मूल्य भी बहुत कम है पर्याप्त समर्थन मूल्य किसान की धान का सोसायटीयों में नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र का किसान बहुत चिंतित है और हजारो किसानों को अब तक धान बिक्री हेतु उनके मोबाईल नंबर पर मैसेज भी नहीं आये है जिसको लेकर किसान क्षेत्र में भारी परेशानी का सामना कर रहा है। वैसे भी प्राकृतिक आपदा के चलते किसान पीडि़त है आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रहा है और दूसरी ओर वर्तमान में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तिथि न बढऩे और मैसेज न आने से भारी परेशानी का सामना किसानो को करना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री, सहमारिता मंत्री से मांग की है कि इस प्राकृतिक आपदा के समय क्षेत्र के, जिले के किसानों के हित में संवेदनशील होकर गंभीरता से चिंतन मनन कर सोच बनाकर निर्णय ले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.