राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की महिला अध्यक्ष बनी रचना लिल्हारे
बालाघाट। राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा बालाघाट जिला अध्यक्ष प्रशांत मोहारे संगठन मंत्री पन्नालाल जी कुतराहे ,कारो लिल्हारे कोषाध्यक्ष इंजी.भुवन लिल्हारे परसवाड़ा, बैहर क्षेत्र प्रभारी त्रिलोक सुलाखे तथा सौरभ लोधी वरिष्ठ लोधी नेता की उपस्थिति में एक पे्रस कान्फरेंस सर्किट हाउस में आयोजित कर निर्णय लेकर बालाघाट जिले में नव नियुक्त महिला जिलाध्यक्ष रचना लिल्हारे की नियुक्ति मनोनित की गई है। नियुक्ति उपरांत महिला जिला अध्यक्ष रचना लिल्हारे ने बताया कि मेरे द्वारा समाज को एकट्टा किया जायेगा, उनमें एकता लाई जायेगी तथा समाज के विकास के लिये सामाजिक कार्य किये जायेंगे, आगे महिला लोधी नेता रचना लिल्हारे ने बताया कि वो समाज में जाकर घर-घर बैठक लेगी तथा जो घरेलू महिलायें जो समाज से नही जुड़ पाई है उन्हें आगे लाया जायेंगा।