एनएसयूआई ने शिवराज सरकार की अथी निकाली, एबीवीपी ने घेरा एसडीएम दफ्तर

एनएसयूआई ने शिवराज सरकार की अथी निकाली, एबीवीपी ने घेरा एसडीएम दफ्तर




कटंगी। शासकीय महाविद्यालय कटंगी एवं तिरोड़ी में अध्ययनरत छात्रों की विगत दो वर्ष से रूकी हुई छात्रवृति की मांग को लेकर सोमवार को जहां एनएसयुआई और एबीवीपी ने अपने-अपने स्तर पर सरकार एवं प्रशासन के खिलापु मोर्चा खोल दिया। इस दौरान एनएसयुआई ने जहां शिवराज सरकार की सांकेतिक शव यात्रा निकाली। वहीं एबीवीपी ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर एसडीएम रोहित बम्होरे को ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठनों के विरोध से बिगड़ती स्थिति को संभालने पुलिस एवं प्रशासन को मोर्चा संभलना पउ़ा। इस छात्र आंदोलन में दोनो ही संगठनों से सैकड़ों की संख्या में ंछात्र-छात्राएं शामिल हुए। एनएसयुआई ने जिलाध्यान दयाल वासनिक, विस अध्यक्ष सागर कठौते एवं महाविद्यालय अध्यक्ष रोहित नेवारे की अगुवाई में सिवनी रोड स्थित श्रीकृष्ण मंदिर से महाविद्यालय की ओर शिवराज सरकार की सांकेतिक शव यात्रा निकाली। सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता शव यात्रा में शामिल हुए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस सांकेतिक शव यात्रा को रद्द कराया लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुलिस को चकमा देकर सीएम का पुतला दहन कर दिया। इसके बाद एनएसयुआई के कार्यकर्ता काँलेज के मुख्य गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस बीच कॉलेज परिसर बढ़ती गहमागहमी को देखते हुए तहसीलदार शैलेन्द्र राय, थाना प्रभारी कटंगी जितेन्द्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी तिरोड़ी चैनसिंह उइके दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं छाों को समझाइश दी। अधिकारियों की समझाइश के बाद एनएसयुआई ने तहसीलदार को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि 10 दिनेां के भीतर छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिली तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। चार सूत्रीय मांगो में छात्रवृति के अलावा जिले के महाविद्यालय में नेक एंव क्रीडा विभाग में भ्रष्ठाचार की जांच एवं ओपन बुक पद्धति से परीक्षा कराए जाने की मांग भी शामिल है। ज्ञापन सौँपने के दौरान एनएसयुआई के जिला उपाध्यक्ष कैलाश पंचेश्वर, महाविद्यालय प्रभारी रोहित नेवारे, शुभम गुप्ता, सह प्रभारी ऋभ सहारे,जिला महासचिव विकास सूर्यवंशी छात्रा प्रमुख दिव्या ठाकरे, अंकित भालेकर, जिला महासचिव सत्यम मेश्राम, नगर अध्यक्ष अवतार बघेल, विस उपाध्यक्ष संभव श्रीवास, विशाल भारती, मयंक शेन्दे्र, दीपक चौरसिया, अनिकेत मिश्रा, सलमान खान, रोहित ठाकरे, खुशबू बिसेन, साक्षी गोस्वामी, सलोनी भालेकर, शिवानी बंशपाल, साक्षी पटले, दिशा देशमुख, तिरोड़ी ब्लॉक से मिथलेश कठौते, कैलाश कठौते, खैरलांजी ब्लॉक से अनिल कटरे, रूपेश धुवारे आदि शामिल रहे।
अभाविप ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीमए रोहिहत बम्होरे को मुख्यमंत्री के नाम संबंधित ज्ञापन सौंपकर छात्रों की रूकी हुई छात्रवृति दिलाए जाने की मांग की। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को देखते हूए ओपन बुक पद्धति से परीक्षा लिए जाने एवं पुस्तकालय में पर्याप्त मात्रा में पुस्तके उपलब्ध कराने की मांग की। अभाविप ने चेतावनी दी कि यदि ये मांगे पूरी नही हुई 15 दिन बाद वे पुन:  आंदोलन करने बाध्य होंगे। छात्र शनिवार को मिले आश्वान के बाद कॉलेज से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। रैली का नेतृत्व जिला संयोजक सुमित भगत की अनुशंसा पर सूर्य काँलेज अध्यक्ष अंशुल विश्वकर्मा के निर्देशन में नगर अध्यक्ष त्रिलोक राउत, पूर्व नगर अध्यक्ष हर्ष रायकर, नगर मंत्री टिंवकल बाघमारे, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंशु बिसेन, भाग संयोजक देवेश बिसेन, टामेन्द्र बिसेन, सोमनाथ पटले, अवलेश पारधी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने किया।
नेक व क्रीडा विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप
एनएसयुआई ने छात्रवृति की मांग के अलावा जिले के महाविद्यालयों को नेक द्वारा प्रदत्त राशि एवं क्रीडा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है। एनएसयुआई ने ओबीसी वर्ग की छात्रवृति में लगातार दो वर्ष से भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
छात्रों के सब्र का बांध टूट रहा
महहाविद्यालयीन विद्यार्थियों को विगत दो वर्षो से छात्रवृति को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। गरीब वर्ग के विद्यार्थी परीक्षा एवं प्रवेश शुल्क के लिए पूरी तरह से स्कॉलर पर निर्भर रहते हैं ऐसे में शासन एवं विभाग द्वारा एक लम्बे समय से छात्रवृति प्रदान करने में बरती जा रही उदसीनता के बाद छात्रों का आक्रोश चरम पर है। उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है। यदि सरकार समय रहते नही जागी तो आने वाले दिनों में ये छात्र आंदोलन व्यापक स्तर पर दिखाई देंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.