विचक्षण जैन हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर फराया गया झंडा

 विचक्षण जैन हॉस्पिटल में डॉक्टरों  द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर फराया गया झंडा



बालाघाट। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर विचक्षण जैन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ट्रस्ट के सदस्यों एवं मानवता के सदस्यों हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ झंडा फहराया गया। इस अवसर पर श्री विचक्षण जैन हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तिलोकचंद कोचर, सचिव महेंद्र सुराणा, उपाध्यक्ष सिद्ध करण काकरिया कोषाध्यक्ष कमलेश चौराडिया, सह सचिव अशोक बागरेचा, महाकौशल जैन मंडल के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी अभय सेठिया, राजेश बोथरा, शुभम वैद्य  आदि ट्रस्टी एवं मानवता संस्था के अध्यक्ष विशाल संचेती अशोक कोचर, अशोक बेदमुथा निधीश बैदमुथा, आदि सदस्य, अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्र हरिनखेडे, डॉ राकेश पांडे, डॉक्टरअक्षय अरोड़ा, डॉ राखी जैन, डॉक्टर देवराम बारंगे, पैथोलॉजिस्ट मनोज हरिनखेडे, हॉस्पिटल का स्टाफ मोहन पांडे, राहिल खान, बाबू भाई, शंकर बिसेन राधेश्याम, तरुण, शेखर, संडे, नर्सिंग स्टाफ सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.