बालाघाट से सिवनी राष्ट्रीय महामार्ग घोषित कर अच्छी रोड़ बनाएंगे: गडकरी
बालाघाट। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने परिवार के साथ कान्हा भ्रमण पर बालाघाट मार्ग से होते हुए जाते समय गुरूवार की शाम कुद देर के लिए बालाघाट सर्किट हाऊस में रूके। इस दौरा पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री गडकरी ने कहा कि बालाघाट-सिवनी सांसद ढालसिंह बिसेन ने मांग की थी कि बालाघाट से सिवनी की राष्ट्रीय मार्ग बनाया जाये। जिससे बालाघाट से सिवनी को राष्ट्रीय महामार्ग घोषित कर अच्छी रोड का निर्माण- शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा तुमसर से बालाघाट व भंडारा से तुमसर, तुमसर से वारासिवनी-बालाघाट मार्ग को भी जल्द नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। इस अवसर पर सासंद ढालसिंह बिसेन, भाजपा प्रदेश महामंत्री सरतेन्द्र तिवारी, भाजपा जिलाध्या रमेश भटेरे, मौसम हरिनखेड़े, सुरजीतसिंह ठाकुर, गौरव पारधी, किरण भई त्रिवेदी, संयेग कोचर, अरूण राहंगडाले, अभय कोचर, मोनिल जैन, निशी पशीने, गौरव श्रीवास्तव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम के.सी. बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी अन्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ कार से सड़क मार्ग होते हुए वारासिवनी से बालाघाट, उकवा, बैहर होते हुए कान्हा भ्रमण के लिए जा रहे थे। जो शाम करीब 6.15 बजे बालाघाट सर्किट हाऊस पहुंचकर कुछ देर के लिए रूके। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्हेांने बालाघाट-सिवनी के सांसद ढालसिंह बिसेन से चर्चा भी की।
शीघ्र जिले को मिलेगी एनएच मार्ग की सुविधा
इस दौरान सांसद ढालसिंह बिसेन ने कहा कि बालाघाट से सिवनी के लिए नेशनल हाईवे फोर लेन मार्ग शीघ्र बनाने की घोषणा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की है। गुरूवार को मंत्री गडकरी अपने परिवार के साथ कान्हा भ्रमण के लिए जाते समय कुछ देर के लिए बालाघाट में रूके। जिनसे जिले की सड़कों को नेशनल हाईवे बनाने मांग रखी गई। बालाघाट से बैहर, मोतीनाला तक सड़क निर्माण किये जाने की भी मांग रखी गई है। उन्होनें कहा कि जब भी कोई बड़ा नेता का आगमन होता है तो जिले को कुछ न कुछ सौगात मिलती हैं।