कलेक्टे्रट कार्यालय बालाघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
बालाघाट। आज 30 जनवरी 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रविवार 30 जनवरी 2022 को मौन रखा गया। अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के शासकीय सेवक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।