हर साल बढ़ रही लागत, अधूरा रह जाएगा स्वीमिंग पूल का सपना
बालाघाट। जिले में बनने वाले स्वीमिंग पूल पर गृहण लग गया है, आठ साल बाद शुरू हुई कवायद एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है। यहां कलेक्टर के तबादले के बाद इसकी कवायद फिर ठंडी पड़ जाएगी। जिले में सालों से स्वीमिंग पूल की कमी खल रही है। तैराकी संघ के विरोध के बाद थमे इसके काम को जल्द ही पूरा करने के लिए प्रशासन और नपा ने कवायद शुरू तो की लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गुलशन बामरा के बाद जिले में 5 कलेक्टर आए ,पर स्वीमिंग पूल के निर्माण को लेकर किसी ने भी सकारात्मक कदम नहीं उटाए।छोटे स्वीमिंग पुल का विरोध कर तैराकी संघ ने आठ साल में निर्माण नहीं होने दिया। जिसके बाद अब इसे उच्च मानक के मापदंडों के आधार पर बनाने काम किया जा रहा था। जिले में महानगर की तर्ज पर स्वीमिंग पुल बनाने की प्लानिंग की गई है। जो अब फिर पूरी होती नजर नहीं आ रही है।
ये प्रपोजल
दीवान बहादुर मुलना स्टेडियम के समीप चि-ति स्थल पर स्वीमिंग पुल के विस्तार के लिए नपा ने 6 करोड़ से अधिक की लागत का प्रपोजल तैयार किया है। जिसमें आधूनिक संसाधनों के साथ स्वीमिंग पुल,चेंजिंग रुम और पार्किंग के साथ गार्डन भी प्लान किया है। 59 लाख की लागत से पूर्व में स्वीकृत हुए इस स्वीमिंग पुल की लागत उच्च मानक स्तर पर बनाने के लिए अब 9 गुना ज्यादा हो गई है।
ये हैं मापदंड
- स्वीमिंग पुल 50 मीटर लंबाई 25 मीटर चौड़ाई का होगा।
- बच्चों के लिए 9 मीटर चौ?ाई व 12 मीटर लंबाई का पूल स्वीमिंग पुल होगा।
- अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के आधार पर चैंजिंग रुम भी होगा।
- मैनरोड से लगी होगी पार्किंग।
- स्वीमिंग पुलिस के प्रवेश स्थल और अंदर हो साफ स्वच्छ गार्डन।
टेबिल
- मेनपूल एरिया- 1311 वर्ग मीटर ।
- किड्स पूल एरिया-84 वर्ग मीटर।
- बिल्डिग एरिया- 487 वर्ग मीटर।
- बैलेंसिंग टेंक एण्ड फिल्टर रुम एरिया-144 वर्ग मीटर।
- प्लॉट एरिया- 6458 वर्ग मीटर।
- पार्किंग एरिया-2596.08 वर्ग मीटर।
- टोटल प्लॉट एरिया-9054.08 वर्ग मीटर।
इनका कहना ...
स्वीमिंग पूल का निर्माण उच्च मानक स्तर के मापदंड के आधार पर किया जाना है। जिसके लिए नपा और प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। करीब 6 करोड़ 17
लाख की लागत से काम होना है। इसमें गार्डन,पार्किंग,चेंजिंग रुम व पार्किंग की खास व्यवस्था के साथ ही वयस्क और बच्चों के लिए अलग-अलग पूल होंगे।
-सतीश मटसेनिया
सीएमओ नपा बालाघाट