स्व.डॉ.के.आर. बिसेन बिरसा की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल नि:शुल्क रोग जॉच शिविर
बालाघाट, बिरसा। स्व. डॉ के. आर. बिसेन बिरसा की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल नि:शुल्क रोग जॉच व उपचार शिविर का आयोजन किया है। यह विशाल नि:शुल्क रोग जॉच व उपचार शिविर 5 फरवरी, दिन रविवार को प्रात: 11 बजे से स्व् डॉ. के. आर. बिसेन का अस्पताल तक्षायु पॉली क्लिनिक मेन रोड बिरसा में है। इस शिविर में गोंदिया एवं बालाघाट के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा मुफ्त जॉच व उपचार किया जायेंगा तथा मरीजों को मुफ्त दवाई उपलब्ध कराई जायेंगी। साथ ही मरीजों को मुफ्त कंबल भी वितरण किया जायेगा। इस शिविर के आयोजक संजय उईके विधायक बैहर, श्रीमती वैशाली बिसेन स्व. डॉ. के. आर. बिसेन परिवार द्वारा एवं त्रिलोकचंद कोचर समासेवी है। सभी से अनुरोध है कि इस नि:शुल्क शिविर में अपना उपचार एवं जॉच करायें और शिविर का लाभ उठायें।