मोतीगार्डन में बनाया शेर आकर्षण का केन्द्र बना

 मोतीगार्डन में बनाया शेर आकर्षण का केन्द्र बना 

प्लास्टिक वेस्ट एवं पालीथीन से रानी मड़ामे बना रही है आकर्षक कलाकृतियां 




बालाघाट । नगरपालिका द्वारा स्वछता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने प्लास्टिक वेस्ट,पॉलीथीन, प्लास्टिक बॉटन एवं पुराने टायरों को बेस्ट कलाकृतियां बालाघाट जिले की लांजी तहसील के ग्राम भानेगांव की कलाकार रानी मडामे द्वारा बनायी जा रही है, जिन्होंने अपने कैरियर की पहली कलाकृति मोती गार्डन में उकेरी है जो दर्शकों एवं वन्य प्रेमियों को बहुत पसंद आ रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया ने बताया कि मुन्ना के नाम से मशहूर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान जिला बालाघाट के टी-17 टाइगर जिसके माथे पर प्राकृतिक रूप से विशेष प्रकार की धारी पैटर्न के साथ कैट लिखा हुआ था, जिसकी वृद्धावस्था में मृत्यु हो गई है। मुन्ना को 24अक्टूबर 2019 को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित कर दिया गया था। करीब 21साल के मुन्ना ने 2मार्च से खाना बंद कर दिया था । मुन्ना को बिग डैडी के नाम से भी जाना जाता है जिसकी एक फोटो लेने के लिए बड़े-बड़े फोटो ग्राफर कई कई दिन तक सफारी कर फोटो लेते रहे हैं। इसी लिए बालाघाट जिले को टाइगर सिटी के नाम से भी जाना जाता है बालाघाट नगरपालिका ने इस वर्ल्ड फेमस टाइगर की यादों को सहेजने के लिए और नई पीढ़ी को मुन्ना की जानकारी देने वेस्ट प्लास्टिक से टाईगर बनवाया है।कलाकार रानी मड़ामे द्वारा अपनी कला से इस टाईगर को आकर्षक रूप में तैयार किया गया है।यों के साथ घोर अपमान और अन्याय की स्थिति होगी जिसका

बदला आम जनता प्रदेश शासन से लेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.