शराब के नशे में दो पटवारी सड़क पर करने लगे बहस

 शराब के नशे में दो पटवारी सड़क पर करने लगे बहस



बालाघाट। सस्ती शराब का नशा अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। विगत दिनों से हुई सस्ती शराब के चलते शौकिन भी अब खुलकर पीने लगे है। वाहन के साथ दो पटवारी शराब के नशे में सड़क पर बहस करने लगे जिससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति हो गई थी। इसी दौरान राउंड पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत ने दोनो पटवारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह सुनने तैयार नहीं थे और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर हरकत करने लगे जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पटवारियों को उनके वाहन कार क्रं. एमपी 50 सी 3081 जो कि वार्ड 32 निर्मल नगर बालाघाट निवासी रामेश्वर चौधरी के नाम से होना बताया गया। कार सहित थाने लेकर पहुंची जहंा दोनो पटवारियों का चिकित्सीय मुलायजा कराया गया तो वह शराब के नशे में मिले। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफमोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि पटवारी विवेक चौधरी और कुलदीप मरावी है जो बिरसा में पदस्थ है। बहरहाल इस घटना के बाद उनके शुभचिंतकों का थाने में जमावड़ा लग गया और वह लगातार इस मामले को बिना मामले की सुलझाने की कोशिश में रहे। फिलहाल कृष्णा डेयरी वाली गली में वाहन को पीछे टक्कर मारने से उपजी इस घटना को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाये है जो दबी जुबान से की जा रही है जिसमें कोई अन्य बात होने की भी अंदेशें लगाये जा रहे थे। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत का कहना है कि पटवारियों का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। जिस पर उनके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.