सांसद विवेक तन्खा द्वारा लालबर्रा अस्पताल हेतु एम्बुलेंस की स्वीकृति- अनीस खान

 सांसद विवेक तन्खा द्वारा लालबर्रा अस्पताल हेतु एम्बुलेंस की स्वीकृति- अनीस खान

लालबर्रा में गार्डन के बाद सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस की मिलेगी सौगात



लालबरार्:- तहसील मुख्यालय के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालबर्रा हेतु राज्यसभा सांसद माननीय विवेक तन्खा (वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली व पूर्व महाधिवक्ता मध्यप्रदेस शासन) द्वारा सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस की स्वीकृति प्रदान की गई है उक्ताशय की जानकारी देते हुए लालबर्रा नगर मुख्यालय के सरपंच/प्रधान अनीस खान ने बताया कि लालबर्रा क्षेत्र में हो रही आये दिन की घटनाये व आगामी कोरोना महामारी की लहर को देखते हुए राज्यसभा सांसद माननीय दिग्विजय सिंह जी (पूर्व मुख्यमंत्री) व राज्यसभा सांसद माननीय विवेक तन्खा जी से जनहित में लालबर्रा अस्पताल के लिए एक एम्बुलेंस की माँग रखी थी जिस पर मॉन विवेक तन्खा जी द्वारा सहमति प्रदान की गई है। अनीस खान ने बताया कि नईदिल्ली कार्यालय से दूरभाष पर जानकारी अनुसार लालबर्रा अस्पताल को दी जाने वाली सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस के संचालन व रखरखाव हेतु जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की लिखित अनुमति चाही गई जिस पर उन्होंने बालाघाट सीएमएचओ श्री मनोज पाण्डे से दूरभाष पर चर्चा करते हुए लिखित पत्र लिखकर एम्बुलेंस की आवश्यकता व मैनेजमेंट लालबर्रा अस्पताल द्वारा किए जाने की अनुमति चाही है जिसकी सूचना वे पत्र से जिला कलेक्टर महोदय, जिला पंचायत सीईओ महोदय व ब्लाक मेडिकल आफिसर लालबर्रा को भी दे है, ज्ञात हो कि लालबर्रा अस्पताल को नई एम्बुलेंस मिलने पर ब्लाक की 77 ग्राम पंचायतों के अलावा निकट ब्लाक को लाभ होगा, सरपंच अनीस खान ने बताया कि पूर्व में भी राज्यसभा सांसद महोदय द्वारा लालबर्रा गार्डन में सौगात दी गई है  अनीस खान ने बताया कि इस सम्बंध में आज ही उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर महोदय डॉ मिश्रा जी से भी मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की जैसे ही जिला चिकित्साधिकारी की लिखित स्वीकृति मिलेगी वैसी ही शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा को एक सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाएगी। 

अनीस खान,

सरपंच/प्रधान, लालबर्रा

जिला बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.